हाथरस, उत्तर प्रदेश के फूल चंद बागला पीजी कॉलेज (ओल्ड डिग्री कॉलेज) में एक अज्ञात पत्र ने सनसनी फैला दी है। चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार सेठ पर छात्राओं का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
आरोप है कि प्रोफेसर सेठ छात्राओं को अच्छे नंबर और शिक्षक की नौकरी का लालच देकर उनका शारीरिक शोषण करता था। मामला सामने आने पर कॉलेज प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है, लेकिन वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
करीब 10 महीने पहले पुलिस को एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें प्रोफेसर सेठ द्वारा छात्राओं को ब्लैकमेल करके उनसे संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी। हाल ही में, एक पीड़िता ने ऐसा ही एक पत्र NDTV को भेजा, जिसमें उसने शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने की बात लिखी।
इस पत्र के साथ एक पेनड्राइव भी थी, जिसमें 59 अश्लील वीडियो थे। इन वीडियो में प्रोफेसर को छात्राओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। आरोप है कि उसने खुद ही गुप्त कैमरे से इन वीडियो को रिकॉर्ड किया और बाद में छात्राओं को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया।
कॉलेज प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि कई अधिकारियों ने प्रोफेसर का बचाव किया, जिसके कारण शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ रेप, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि, अब तक कोई पीड़िता खुलकर सामने नहीं आई है, जिससे कानूनी कार्रवाई में मुश्किल आ सकती है।
आरोपी प्रोफेसर खुद को बेगुनाह बता रहा है और कह रहा है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
अब यह देखना होगा कि क्या छात्राओं को न्याय मिलेगा और क्या आरोपी अपने किए की सजा भुगतेगा। यह मामला शिक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस की जांच ही इस मामले का सच सामने लाएगी।
*शिक्षा के मंदिर में इतना घिनौना काम, वीडियो हाथरस का है।
— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) March 16, 2025
20 साल से यह दरिन्दा परीक्षा में पास करने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करता था।
सोंचकर देखिए शिक्षण संस्थानों में ऐसे हवसी बैठे हैं कि अपनी बहन बेटियों को स्कूल कॉलेज भेजने में डर लग रहा है। pic.twitter.com/RBVpNavMgX
तौलिए में क्यों होता है खास बॉर्डर? 9 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने ढूंढ निकाला जवाब
7 दारोगा का हाथ-पैर तोड़वाकर यहां पहुंचा हूं : मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान से मचा हड़कंप
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से घर वापसी: 1750 करोड़ रुपये का रेस्क्यू मिशन!
बेंगलुरु का एरियल व्यू देख चिंता में डूबे लोग, बोले- अब भी वक्त है रोक दो, वरना सब खत्म हो जाएगा
स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड... : ऋषभ पंत ने लिया बदला! गावस्कर को देख बोल पड़े ऐसा
मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, कहा - 7 दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवाया!
सुनीता विलियम्स का कैप्सूल समुद्र में उतरा, डॉल्फिन ने किया स्वागत!
पंजाब पर केजरीवाल का कब्जा? लुधियाना दौरे से बढ़ी भगवंत मान की टेंशन!
मंच की सीढ़ियां टूटने से बाल-बाल बचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अंतरिक्ष से विजयी मुस्कान के साथ लौटीं सुनीता विलियम्स, किया अभिवादन!