पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आयज़ा खान के पति दानिश तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वीडियो में दानिश तैमूर लाइव टेलीविजन पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अल्लाह ने उन्हें चार शादियां करने की इजाजत दी है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी पूरी जिंदगी आयज़ा खान के साथ बिताना चाहते हैं.
दानिश तैमूर ने जिस अंदाज में यह बात कही, उसे सुनकर लोगों को लग रहा है कि वह चार शादियां न करके आयज़ा खान पर एहसान कर रहे हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.
यह वीडियो उस समय का है जब आयज़ा खान और दानिश तैमूर एक टेलीविजन इंटरव्यू दे रहे थे. दानिश तैमूर के इस बयान के बाद आयज़ा खान के चेहरे के भाव बता रहे थे कि उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी.
मुकेश माथुर नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है। -पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर एहसान जताते हुए।
इस वीडियो को 17 मार्च को एक्स पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 3 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, तलाक तो बनता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना घमंडी इंसान है ये ? एक और यूजर ने लिखा, न अल्लाह न ईश्वर ऐसी कोई इजाजत देता है ये इंसानों के अपने खुद फायदे के नियम है वरना 1 बीबी और 2 बच्चे आज के इस दौर में बहुत है भेड़चाल से भेड़ें ही पैदा होगी.
दानिश तैमूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं.
...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) March 17, 2025
-पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर ‘एहसान’ जताते हुए।#sarcasm #DanishTaimoor #pakistan pic.twitter.com/NGqzPmPZCD
संभल में विवादित सालार गाजी मेला रद्द, पुलिस ने झंडा स्थल किया सील
अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के असली शहंशाह , टैक्स भरने में शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे
सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर का सफल समुद्री अवतरण, देखें अद्भुत तस्वीरें
तौलिए में क्यों होता है खास बॉर्डर? 9 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने ढूंढ निकाला जवाब
सहारनपुर रेलवे स्टेशन होगा शाकंभरी देवी के नाम से, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मांग
संभल में सालार मसूद गाज़ी मेला रद्द, एएसपी ने कहा - लुटेरे के नाम पर मेला नहीं लगेगा!
मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत
आईपीएल 2025: क्या मैदान के बाद एयरपोर्ट पर भी फील्डिंग सजा रहे हैं रोहित शर्मा?
IPL 2025 से पहले विराट और साल्ट की मजेदार भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल!
उत्तर भारतीयों को नीचा दिखाने में DMK मंत्रियों को आता है मज़ा : अन्नामलाई का तीखा हमला