पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आयज़ा खान के पति दानिश तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वीडियो में दानिश तैमूर लाइव टेलीविजन पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अल्लाह ने उन्हें चार शादियां करने की इजाजत दी है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी पूरी जिंदगी आयज़ा खान के साथ बिताना चाहते हैं.
दानिश तैमूर ने जिस अंदाज में यह बात कही, उसे सुनकर लोगों को लग रहा है कि वह चार शादियां न करके आयज़ा खान पर एहसान कर रहे हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.
यह वीडियो उस समय का है जब आयज़ा खान और दानिश तैमूर एक टेलीविजन इंटरव्यू दे रहे थे. दानिश तैमूर के इस बयान के बाद आयज़ा खान के चेहरे के भाव बता रहे थे कि उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी.
मुकेश माथुर नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है। -पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर एहसान जताते हुए।
इस वीडियो को 17 मार्च को एक्स पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 3 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, तलाक तो बनता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना घमंडी इंसान है ये ? एक और यूजर ने लिखा, न अल्लाह न ईश्वर ऐसी कोई इजाजत देता है ये इंसानों के अपने खुद फायदे के नियम है वरना 1 बीबी और 2 बच्चे आज के इस दौर में बहुत है भेड़चाल से भेड़ें ही पैदा होगी.
दानिश तैमूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं.
...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) March 17, 2025
-पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर ‘एहसान’ जताते हुए।#sarcasm #DanishTaimoor #pakistan pic.twitter.com/NGqzPmPZCD
लोकसभा में गरजे PM मोदी, महाकुंभ को बताया भारत का विराट स्वरूप !
रोज़ा रखो और नमाज़ पढ़ो तो घर में आएगी बरकत : झाँसी में द केरल स्टोरी जैसा मामला, नाबालिग हिन्दू लड़की को बहकाया
आपके पसंदीदा मोमोज कैसे बनते हैं? फैक्ट्री का घिनौना वीडियो हुआ वायरल
बेंगलुरु का एरियल व्यू देख चिंता में डूबे लोग, बोले- अब भी वक्त है रोक दो, वरना सब खत्म हो जाएगा
सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर झूलासन में जश्न, आतिशबाजी से गूंजा आसमान
मोहाली में मोमोज फैक्ट्री में कुत्ते का सिर और कीड़े वाले मसाले मिलने से मचा हड़कंप
धरती पर लौटते ही सुनीता विलियम्स की मुस्कान, लैंडिंग का रोमांचक वीडियो!
आईपीएल 2025: केएल राहुल फिर देंगे अपनी पसंदीदा बैटिंग पोजीशन की कुर्बानी!
पीएम मोदी की मन की बात ने बदली जर्मन गायिका की किस्मत
कीवी बल्लेबाजों का तूफान, पाकिस्तान की करारी हार