पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आयज़ा खान के पति दानिश तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वीडियो में दानिश तैमूर लाइव टेलीविजन पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अल्लाह ने उन्हें चार शादियां करने की इजाजत दी है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी पूरी जिंदगी आयज़ा खान के साथ बिताना चाहते हैं.
दानिश तैमूर ने जिस अंदाज में यह बात कही, उसे सुनकर लोगों को लग रहा है कि वह चार शादियां न करके आयज़ा खान पर एहसान कर रहे हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.
यह वीडियो उस समय का है जब आयज़ा खान और दानिश तैमूर एक टेलीविजन इंटरव्यू दे रहे थे. दानिश तैमूर के इस बयान के बाद आयज़ा खान के चेहरे के भाव बता रहे थे कि उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी.
मुकेश माथुर नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है। -पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर एहसान जताते हुए।
इस वीडियो को 17 मार्च को एक्स पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 3 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, तलाक तो बनता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना घमंडी इंसान है ये ? एक और यूजर ने लिखा, न अल्लाह न ईश्वर ऐसी कोई इजाजत देता है ये इंसानों के अपने खुद फायदे के नियम है वरना 1 बीबी और 2 बच्चे आज के इस दौर में बहुत है भेड़चाल से भेड़ें ही पैदा होगी.
दानिश तैमूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं.
...अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) March 17, 2025
-पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर ‘एहसान’ जताते हुए।#sarcasm #DanishTaimoor #pakistan pic.twitter.com/NGqzPmPZCD
भिंडरावाले के पोस्टर नहीं तो पंजाब में एंट्री नहीं: दल खालसा की धमकी, हिमाचल में तनाव
हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के फोटो से बवाल, CM ने दिया जवाब
आग बुझाने गया तो पत्थर मारा: नागपुर हिंसा के बाद दुकानदार का दर्द
दिल्ली हज कमेटी ने वक्फ बिल के विरोध की निंदा की
IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम से बाहर होंगे 13 खिलाड़ी, जानिए कौन होगा प्लेइंग XI का हिस्सा!
बिहार कांग्रेस में बड़ा उलटफेर: अखिलेश प्रसाद सिंह पद से हटे, राजेश कुमार बने नए अध्यक्ष
SKY की हद! पार्ट टाइम बॉलर के आगे सूर्यकुमार पस्त, जश्न का वीडियो वायरल
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी, वीडियो आया सामने
शाहीन अफरीदी की धुनाई! सिफर्ट ने एक ओवर में जड़े चार छक्के, पलटा मैच
न्यूजीलैंड के हाथों लगातार हार से शर्मसार पाकिस्तान, पिछले 16 टी20 मैचों में सिर्फ 4 जीत!