झाँसी, उत्तर प्रदेश: रानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झाँसी जिले में एक नाबालिग हिन्दू लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली दो मुस्लिम महिलाओं, शहनाज़ और खुशनुमा ने लड़की को नमाज़ पढ़ना और रोज़ा रखना सिखाया।
गुरुवार, 13 मार्च, 2025 को पुलिस ने शहनाज़ और खुशनुमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना झाँसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।
एक हिन्दू पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के पास छल्ले बाबा की मज़ार है। मज़ार के पास मोहम्मद लतीफ की बेटी खुशनुमा और मंसूर की पत्नी शहनाज़ रहती हैं।
शहनाज़ और खुशनुमा ने हिन्दू लड़की से दोस्ती की और उसे इस्लाम स्वीकार करने के लिए बहकाने लगीं। उन्होंने लड़की से कहा, तुम रोज़ा रखो तो तुम्हारे घर में बरकत आएगी। तुम अमीर हो जाओगी। हम तुम्हारी मदद करेंगे।
पीड़िता शहनाज़ और खुशनुमा की बातों में आ गई और उसने रमज़ान में रोज़े रखने शुरू कर दिए। 3-4 दिनों तक अपनी बेटी को कुछ खाता-पीता न देख कर लड़की के पिता को शक हुआ। उन्होंने इसकी जांच शुरू की।
13 मार्च को जब लड़की का पिता कहीं बाहर गया था, तो शहनाज़ उर्फ सना लड़की के घर में घुस गई। शिकायतकर्ता के भाई ने उसे देख लिया। अपनी पोल खुलते ही शहनाज़ ने दरवाजा बंद कर लिया और धमकी दी कि वह फांसी लगाकर सबको पुलिस केस में फंसा देगी। डरकर शिकायतकर्ता के भाई ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही शहनाज़ वहां से भाग निकली।
खुशनुमा और शहनाज़ की हरकतों से डरे हुए शिकायतकर्ता ने पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किया गया है।
झाँसी सिटी के डिप्टी एसपी के अनुसार, मामले में जांच और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
*थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दो महिलाओं द्वारा 16 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर धर्मान्तरण कराने के प्रयास तथा प्राप्त शिकायत पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर की वीडियो बाइट- pic.twitter.com/v10HV03BKK
— Jhansi Police (@jhansipolice) March 13, 2025
अंतरिक्ष से 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स की घर वापसी!
आ जा बाहर! लोहे के सरिये से थार वाले को मारने निकला ऑटो ड्राइवर, सड़क पर क्लेश का वीडियो वायरल
न्यूज़ीलैंड से हार के बाद भड़के हारिस रऊफ, आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी!
मराठी बनाम हिंदी: पुणे के डी-मार्ट में भाषा को लेकर विवाद, वायरल हुआ वीडियो
रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, बेटी की तस्वीरें खींच रहे पैपराजी को लगाई फटकार!
बहरा नहीं हूं मैं... धोनी के एनिमल अवतार ने मचाया तहलका!
बचपन में रेत पर राम लिखा, हमेशा रहीं निडर: सुनीता विलियम्स के भाई ने खोले राज़
डॉनल्ड ट्रंप के बाद पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल
मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत
सीएम से मिलते ही पलटे बीजेपी विधायक, डैमेज कंट्रोल की कोशिश!