प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ की महिमा का बखान किया। उन्होंने इसे भारत के इतिहास में एक अहम मोड़ बताया।
मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत के विराट स्वरूप को देखा और यह सबका प्रयास का साक्षात स्वरूप था। उन्होंने महाकुंभ से एकता का अमृत और कई अन्य अमृत निकलने की बात भी कही।
आज मैं इस सदन के माध्यम से देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है.. मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं, प्रधानमंत्री ने कहा।
उन्होंने देश के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश की जनता और विशेषकर प्रयागराज की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा को लाने के लिए भगीरथ प्रयास हुआ था, उसी तरह का महाप्रयास महाकुंभ में दिखाई दिया।
मैंने लाल किले से सबका प्रयास पर जोर दिया था। पूरे विश्व ने महाकुंभ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है, मोदी ने जोर दिया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन हुए, जो नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ ने उन शंकाओं और आशंकाओं को उचित जवाब दिया है जो सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों के मन में रहती हैं। इससे अनेक अमृत निकले हैं और एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र से, हर कोने से आए लोग एक हो गए और अहम् त्याग कर वयम् के भाव से प्रयागराज में जुटे। देश के इतिहास में कई ऐसे पल आए हैं जिन्होंने देश को नई दिशा दी।
मोदी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण, गांधीजी के दांडी मार्च और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दिल्ली चलो का नारा देने जैसे ऐतिहासिक अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को भी ऐसे ही एक अहम पड़ाव के रूप में देखा, जिसमें जागृत होते भारत का प्रतिबिंब दिखा।
अपनी हालिया मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि त्रिवेणी का पवित्र जल मॉरीशस लेकर गए थे, और जब उस जल को वहां के गंगा तालाब में प्रवाहित किया गया तो वहां बहुत ही उत्साह और आस्था का माहौल था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ से प्रेरणा लेते हुए नदी उत्सव की परंपरा को नया विस्तार देना होगा। वर्तमान पीढ़ी को पानी का महत्व समझ में आएगा और नदियों की साफ-सफाई के साथ-साथ नदियों की रक्षा भी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की नई पीढ़ी महाकुंभ से जुड़ी और यह युवा पीढ़ी आज गर्व के साथ अपनी आस्था और परंपराओं को अपना रही है।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, ... I emphasised the importance of Sabka Sath Sab ka Vikas from the Red Fort. The entire world saw India s grandeur in the form of Maha Kumbh... We witness a national awakening in the Maha Kumbh, which would inspire new… pic.twitter.com/HQm9JQT9y0
— ANI (@ANI) March 18, 2025
पेनड्राइव का काला सच: प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल!
बिहार कांग्रेस में बड़ा उलटफेर: अखिलेश प्रसाद सिंह पद से हटे, राजेश कुमार बने नए अध्यक्ष
ईरान की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: मिसाइलें और लड़ाकू विमान जो पल भर में दुश्मन को धूल चटा सकते हैं
रजनीकांत ने देखी एल2: एम्पुरान का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले - हमेशा रहूंगा आपका फैन
दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे, सब कुछ जलाकर ख़ाक कर गए
अयोध्या राम मंदिर में नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, चंपत राय के बयान से छिड़ी बहस, डिजिटल बाबा ने रखी मांग
इंतजार खत्म: सुनीता विलियम्स और विल्मोर आज तड़के 3:27 बजे धरती पर लौटेंगे, भारत में यज्ञ
रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, बेटी की तस्वीरें खींच रहे पैपराजी को लगाई फटकार!
बिहार कांग्रेस में बड़ा बदलाव: राजेश कुमार बने नए अध्यक्ष!
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की टूटी-फूटी अंग्रेजी से इंटरनेट पर हंसी का सैलाब