लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में इस वर्ष सालार मसूद गाज़ी मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने इस मेले की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है।
संभल के एएसपी श्रीश चन्द्र दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी लुटेरे या आक्रमणकारी की याद में कोई भी मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इस बारे में कहीं से भी भनक लगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर साल संभल में नेजा मेला आयोजित किया जाता था। यह मेला इस्लामिक आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में लगता था। इस बार भी मुस्लिम समुदाय के लोग मेले के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति लेने गए थे, जिसे मना कर दिया गया।
प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से कहा कि वे इस मेले को सद्भावना मेला नाम से आयोजित करें। संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी कहा था कि सालार मसूद के नाम से किसी भी मेले की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुस्लिम समुदाय के लोग एएसपी श्रीश चन्द्र दीक्षित से मिलने पहुंचे, जहाँ उन्होंने सालार महमूद की सच्चाई बताते हुए मेला लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह का आयोजन होता है, तो उसे देशद्रोही मानकर कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी दीक्षित ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सालार गाजी महमूद गजनवी का सेनापति था। उन्होंने सवाल किया कि क्या वे एक लुटेरे के नाम पर मेला लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे अज्ञानता में अब तक ऐसा कर रहे थे, तो ठीक है, लेकिन यदि वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, तो वे देशद्रोही हैं।
*#संभल में सालार मसूद गाज़ी की याद में हर साल नेज़े का मेला लगता है, यह मेला सदियों से लगता आ रहा है। मेला कमेटी के लोग मेले कि परमिशन लेने गए थे, लेकिन ASP श्रीशचंद्र ने परमीशन नहीं दी। और सैलरी मसूद गाज़ियाबाद को लुटेरा कहा #SalarMasoodGazi #Sambhal pic.twitter.com/8Ct2AfLzpl
— Adil siddiqui (azmi) (@adilsiddiqui7) March 17, 2025
रोजा रखकर मैदान में उतरे पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान का निधन, एम्बुलेंस में तोड़ा दम
लोकसभा में गरजे PM मोदी, महाकुंभ को बताया भारत का विराट स्वरूप !
सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं, फ्लोरिडा तट पर सफल लैंडिंग!
अयोध्या राम मंदिर में नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, चंपत राय के बयान से छिड़ी बहस, डिजिटल बाबा ने रखी मांग
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की टूटी-फूटी अंग्रेजी से इंटरनेट पर हंसी का सैलाब
सेहरी में शुरू हुआ झगड़ा, इफ्तार में चले चाकू-लट्ठ: गाजियाबाद में दो गुट भिड़े
मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत
धोनी बने एनिमल , रणबीर कपूर के अंदाज़ में मचाया धमाल!
भिंडरावाले के पोस्टर नहीं तो पंजाब में एंट्री नहीं: दल खालसा की धमकी, हिमाचल में तनाव
62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इस शख्स ने रचा इतिहास!