लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में इस वर्ष सालार मसूद गाज़ी मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने इस मेले की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है।
संभल के एएसपी श्रीश चन्द्र दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी लुटेरे या आक्रमणकारी की याद में कोई भी मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इस बारे में कहीं से भी भनक लगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर साल संभल में नेजा मेला आयोजित किया जाता था। यह मेला इस्लामिक आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में लगता था। इस बार भी मुस्लिम समुदाय के लोग मेले के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति लेने गए थे, जिसे मना कर दिया गया।
प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से कहा कि वे इस मेले को सद्भावना मेला नाम से आयोजित करें। संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी कहा था कि सालार मसूद के नाम से किसी भी मेले की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुस्लिम समुदाय के लोग एएसपी श्रीश चन्द्र दीक्षित से मिलने पहुंचे, जहाँ उन्होंने सालार महमूद की सच्चाई बताते हुए मेला लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह का आयोजन होता है, तो उसे देशद्रोही मानकर कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी दीक्षित ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सालार गाजी महमूद गजनवी का सेनापति था। उन्होंने सवाल किया कि क्या वे एक लुटेरे के नाम पर मेला लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे अज्ञानता में अब तक ऐसा कर रहे थे, तो ठीक है, लेकिन यदि वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, तो वे देशद्रोही हैं।
*#संभल में सालार मसूद गाज़ी की याद में हर साल नेज़े का मेला लगता है, यह मेला सदियों से लगता आ रहा है। मेला कमेटी के लोग मेले कि परमिशन लेने गए थे, लेकिन ASP श्रीशचंद्र ने परमीशन नहीं दी। और सैलरी मसूद गाज़ियाबाद को लुटेरा कहा #SalarMasoodGazi #Sambhal pic.twitter.com/8Ct2AfLzpl
— Adil siddiqui (azmi) (@adilsiddiqui7) March 17, 2025
स्टारबक्स की गर्म कॉफी से जले कस्टमर के प्राइवेट पार्ट्स, कंपनी को चुकाने होंगे 435 करोड़!
ऐसी दुकानें जहां नहीं होता कोई दुकानदार, खुद सामान लेकर चुकाते हैं कीमत, कहां?
तौलिए पर क्यों होता है ये खास बॉर्डर? सवाल सुनकर 9 करोड़ लोग हुए हैरान!
IPL 2025 से पहले विराट और साल्ट की मजेदार भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल!
भाजपा सांसद का विवादित दावा: मोदी पूर्वजन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे
नौकरी के बदले जमीन: राबड़ी देवी से ED की पूछताछ, लंच और दवा का भी रखा ख्याल
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की टूटी-फूटी अंग्रेजी से इंटरनेट पर हंसी का सैलाब
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बदले: चुनाव से पहले राजेश कुमार को मिली कमान
मोमोज में कुत्ते का मांस? मोहाली फैक्ट्री में फ्रिज से मिला कटा हुआ सिर!
बिल्ली और सांप की अनोखी दोस्ती: लड़ाई के बाद दोनों एक साथ बैठे!