नागपुर, महाराष्ट्र में सोमवार रात हिंसक झड़पें हुईं। औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के चलते दो गुटों में हिंसा भड़क गई, जिससे घरों और वाहनों में आगजनी तक हुई। नागपुर के महाल से शुरू हुई हिंसा हंसपुरी तक फैल गई।
हिंसा का एक वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के विरोध के दौरान भड़की हिंसा दिखाई दे रही है। उपद्रवियों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पत्थरबाजी की।
महाल में कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी। पुलिस पर पथराव किया गया। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ में एकत्र उपद्रवी पुलिस के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर फेंक रहे थे।
पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने इस मामले में महाल और हंसपुरी क्षेत्र से 50 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है।
इससे पहले नागपुर के महाल क्षेत्र में विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन के दौरान एक प्रतीकात्मक कब्र बनाकर उसे खोदा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया। इसके बाद देर शाम को मुस्लिम समुदाय से जुड़े उपद्रवी सड़कों पर आ गए।
उपद्रवियों का कहना है कि हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारियों द्वारा खोदी और जलाई गई प्रतीकात्मक कब्र के ऊपर हरे रंग का जो कपड़ा ओढ़ाया गया था, उस पर कुछ पवित्र कलमे लिखे हुए थे, जिसे जलाने से इस्लाम का अपमान हुआ है। इसे लेकर उन्होंने गणेशपेठ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जब उपद्रवी सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ कर रहे थे, इस दौरान कुछ मस्जिदों से रमजान के पवित्र माह का हवाला देते हुए उनसे घर लौट जाने की अपील भी की जाती रही।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है। विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है।
*Nagpur, Maharashtra: CCTV footage shows the violence erupted during a protest against a VHP and Bajrang Dal demonstration. Miscreants entered residential areas, damaging vehicles and pelting stones pic.twitter.com/AwPecOz0WT
— IANS (@ians_india) March 18, 2025
मुझे इजाज़त अल्लाह... पाक एक्टर दानिश तैमूर के बयान पर भड़के फैंस, पत्नी आयज़ा खान पर एहसान जताना पड़ा भारी
अल्लाह ने मुझे चार शादियों की इजाजत दी है... बीवी के सामने मुस्लिम एक्टर का विवादित बयान!
जीता-जागता कैलकुलेटर! 30 सेकंड में जोड़े 100 संख्याएं, आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान
पति से अनबन: महिला चढ़ी हाईटेंशन टावर पर, पुलिस ने दिखाई अक्लमंदी!
भीषण गर्मी और रोजा: मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत
दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला: महिलाओं को पीटा, साथ देने वालों को मौत की धमकी
IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम से बाहर होंगे 13 खिलाड़ी, जानिए कौन होगा प्लेइंग XI का हिस्सा!
अभिषेक-ईशान की तूफानी बल्लेबाजी से दिग्गज भी हैरान!
आगरा से डबरा तक ट्रेन की छत पर बन्दर का बच्चा, वीडियो वायरल
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के बाद भारत यात्रा, पीएम मोदी ने भेजा निमंत्रण पत्र