नागपुर में हुई हिंसा पर एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
पठान ने सरकार से मांग की है कि जो भी इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं और महाराष्ट्र सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में कुछ लोग हैं जो नफरत फैलाते रहते हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पठान ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी 400 साल पुराने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर ध्यान भटका रही है।
महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने भी शांति की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर शांति बनाए रखनी है। उन्होंने लोगों से राजनेताओं और मीडिया के गंदे खेल का शिकार न होने की अपील की और एकजुट रहने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नागपुर के महल इलाके में जो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने पत्थरबाजी की घटनाओं की निंदा की और कहा कि पुलिस पर पत्थर फेंकना बिल्कुल गलत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं पूरी घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दंगा फैलाने वालों और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि नागपुर शांतिप्रिय लोगों की नगरी है और यहां की शांति भंग न हो, ऐसा सभी को व्यवहार और बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा का हम खंडन करते है।किसीको भी कायदा कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
— Waris Pathan (@warispathan) March 17, 2025
हम सरकार से माँग करते है जो भी इस हिंसा के लिए जवाबदार है उनके ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी करवाई करे। pic.twitter.com/s03iSKybFc
नारी को जिंदा जलाकर... टीचर की टिप्पणी पर शिक्षा मंत्री का एक्शन!
पति से झगड़ा, गुस्से में पत्नी चढ़ी बिजली के खंभे पर! प्रयागराज में मचा हड़कंप
भिंडरावाले के पोस्टर नहीं तो पंजाब में एंट्री नहीं: दल खालसा की धमकी, हिमाचल में तनाव
आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स का केएल राहुल को फिर झटका, इस खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान
नागपुर में तनाव: मुख्यमंत्री और गडकरी की शांति की अपील, अफवाहों से बचने की सलाह
शाहीन अफरीदी की धुनाई! सिफर्ट ने एक ओवर में जड़े चार छक्के, पलटा मैच
बंद कमरे में जाकिर नाइक से मिले क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
नागपुर में हिंसा: औरंगजेब विवाद के बाद तनाव, फडणवीस और गडकरी की शांति की अपील
जियो का धमाका! IPL 2025 के सारे मैच अब मुफ्त में!
नागपुर में हिंदुओं को निशाना बनाने की साजिश? BJP विधायक ने सबूतों का दावा कर दी चेतावनी!