हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। प्रोफेसर ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर, अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड किए। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।
लगभग एक महीने पहले, केंद्रीय महिला आयोग सहित कई अधिकारियों को एक गुमनाम शिकायत मिली थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि प्रोफेसर डॉ. रजनीश, जो भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष और कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी हैं, यौन शोषण में शामिल हैं।
शिकायत के साथ बारह तस्वीरें भी भेजी गईं, जिनमें प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहे थे। पुलिस ने छात्राओं की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने सहयोग नहीं किया।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को सौंपी। जांच में शिकायत में कुछ तथ्य सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस अब आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे लोक-लाज के चलते सामने नहीं आ रही हैं।
डॉ. रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं को अपनी बातों में उलझा लेता था। प्रोफेसर के मोबाइल से करीब 59 वीडियो वायरल हुई हैं।
कॉलेज के सचिव ने आदेश जारी कर डॉ. रजनीश को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कॉलेज में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। उन्हें शहर से बाहर जाने के लिए प्राचार्य की अनुमति लेनी होगी।
*जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी आपकी बहन-बेटियाँ कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकती।
— Shreshthi (@Shresh8i) March 17, 2025
देख लो भाजपा के शासन में क्या हो रहा है 😡😡
सेठ पीजी बागला डिग्री कालेज के प्रो. रजनीश कुमार की वीडियो वायरल है जिसमें कॉलेज की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा है।
भाजपा को एक्सपोज़ करो - रीट्वीट करो pic.twitter.com/CwZinimkvq
घुटने टेक, तलवार सी बल्लेबाज़ी: 51 के सचिन का अपर कट कर देगा हैरान!
मोदी की पाक पर तीखी टिप्पणी, पाकिस्तान में उथल-पुथल और डोभाल-गबार्ड की मुलाकात: अद्भुत संयोग!
खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर कसा जाएगा शिकंजा! भारत ने अमेरिका से की कार्रवाई की मांग
सालार मसूद गाजी: लूटेरा या श्रद्धेय? संभल में नेजा मेला रद्द, एएसपी का सख्त लहजा
औरंगजेब कब्र विवाद: नागपुर में बढ़ा बवाल, दो गुटों में पथराव और आगजनी
RCB के लिए खुशखबरी! ऑस्ट्रेलियाई पेसर की एंट्री से बढ़ी विरोधियों की मुश्किलें
सचिन की इंडिया मास्टर्स पर धनवर्षा! जानिए कितनी मिली चैम्पियनशिप राशि
एलन मस्क का AI ग्रोक देता है अबे-तबे और ऐसी-तैसी वाले जवाब, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
रेखा जी, रेखा जी... संसद में कल्याण बनर्जी का वही अंदाज, खूब लगे ठहाके!
दिग्गज तमिल अभिनेत्री बिंदु घोष का 76 वर्ष की आयु में निधन, अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं