संभल में होली के बाद हर साल लगने वाला नेजा मेला इस बार नहीं लगेगा। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने इस मेले के आयोजन को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
एएसपी श्रीशचंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ लोगों को हिदायत देते हुए कह रहे हैं कि सालार मसूद गाजी एक लुटेरा था और उसके नाम पर अब नेजा मेला नहीं लगेगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी ने उस लूटेरे के नाम पर कुछ भी करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मेले की अनुमति के लिए आयोजन समिति के कुछ सदस्य एएसपी से मिलने पहुंचे थे। एएसपी ने साफ कहा कि वे लुटेरे सैयद सलार मसूद गाजी के नाम पर मेले का आयोजन नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वह महमूद गजनवी का सेनापति था और उसने सोमनाथ मंदिर को लूटा था और देश में कत्लेआम किया था।
एएसपी ने कहा कि किसी भी लुटेरे के नाम पर कोई भी मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।
जब आयोजन समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखने और दरगाह की बात कही तो एएसपी ने दो टूक जवाब दिया कि किसी भी लुटेरे के लिए दरगाह की बात स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिसने भी देश के खिलाफ अपराध किया है, उसका साथ देने वाला भी देशद्रोही कहलाएगा।
समिति के लोगों ने परंपरा की बात कही तो एएसपी ने कहा कि कोई परंपरा की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग अज्ञानता में ऐसा कर रहे थे तो कोई बात नहीं, लेकिन जानबूझकर कर रहे थे तो देशद्रोही हैं।
गौरतलब है कि संभल पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है। जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार युवकों की जान चली गई थी।
इसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में कई अभियान चलाए, जिसके बाद प्रशासन पर माहौल को गरमाने का आरोप लगा था।
हाल ही में, होली और जुमा एक साथ पड़ने पर सीओ अनुज चौधरी का एक बयान चर्चा में आया था, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था।
अब नेजा मेले का मामला सामने आया है। यह भी कहा जा रहा है कि एक पक्ष ने पहले ही पुलिस से नेजा मेले के लिए अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था, यह तर्क देते हुए कि एक लुटेरे के नाम पर मेला आयोजित करना अनुचित है।
*सम्भल: क्रूर आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर हर वर्ष लगने वाले नेजा मेला की पुलिस ने नहीं दी इजाजत.
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) March 17, 2025
ASP बोले: कोई कुरीति सालों से चली आ रही है तो उसे बदलने की जरूरत है. गजनवी के भांजे मसूद गाज़ी ने भारत में क्रूरता की थी, ऐसे लुटेरे-हत्यारे की याद में नहीं होगा कोई मेला. pic.twitter.com/Q0ccGY5gQZ
मथुरा में मंदिर बनाने की हिम्मत दिखाओ! CM मोहन यादव का कांग्रेस को खुला चैलेंज
रोहित शर्मा का 2027 तक खेलना? हरभजन सिंह ने जताया संदेह!
नागपुर में तनाव: मुख्यमंत्री और गडकरी की शांति की अपील, अफवाहों से बचने की सलाह
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया उप-कप्तान
RCB के नायक रजत पाटीदार, विराट कोहली ने नए कप्तान का किया जोरदार समर्थन
हाथरस: दरिंदगी की हद! बच्ची का रेप, होंठ काटा, मस्जिद पर हमला, मौलाना फरार
सचिन ने फिर दिखाया अपर कट का जादू, 2003 वर्ल्ड कप की यादें ताज़ा!
युवराज सिंह और टिनो बेस्ट मैदान पर भिड़े! वायरल हुआ गरमागरम बहस का वीडियो
सिकंदर की रिलीज से पहले सह-कलाकार का बड़ा बयान: किस्मत नहीं, मेहनत का खेल है सब
पांच वक्त की नमाज: बाबा बालमुकुंदाचार्य ने दी चुनौती, वकीलों से मांगी मदद