उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक 7 साल की हिन्दू बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी अमन खाँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह घटना हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र में 15 मार्च 2025 को घटी। 16 मार्च को बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दुष्कर्म की सूचना दी। जानकारी के अनुसार, 15 मार्च की शाम बच्ची बिसावर में घर जा रही थी।
आरोप है कि रास्ते में अमन खान ने उसे कुछ खिलाने का लालच दिया और सुनसान जगह ले जाकर रेप किया। बच्ची दर्द से तड़पती रही, जिसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गया।
बच्ची के घरवाले उसे कई घंटों तक ढूंढते रहे। आखिरकार वह लहूलुहान हालत में मिली। पुलिस ने बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान बच्ची ने अमन खाँ को पहचान लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस यह भी जांच रही है कि वारदात में अमन अकेला था या उसके साथ और लोग भी शामिल थे।
घटना की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए और हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान एक मस्जिद के गेट को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
जांच में पता चला है कि बच्ची हिन्दू धर्म के OBC समाज से है। आरोपी अमन खाँ पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। वह सादाबाद थानाक्षेत्र के नगला छत्ती गाँव का रहने वाला है और बाजार में सैलून की दुकान चलाता था।
*थाना सादाबाद क्षेत्र मे नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना मे थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आरोपी की शिनाख्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा कुछ लोगो द्वारा मस्जिद के गेट को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास आदि के संबंध मे #DMHts व #SPHts की बाइट pic.twitter.com/EpPKc1u3hz
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 16, 2025
बाल-बाल बचा पाकिस्तान! क्या था न्यूज़ीलैंड के कप्तान का प्लान?
IED विस्फोट से बस तबाह, फिर RPG हमला: बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले का डरावना मंजर
कांग्रेस मतलब इमरजेंसी का DNA : रेवंत रेड्डी की कपड़े उतारकर घुमाने की धमकी पर भड़की बीजेपी
गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए... मोदी ने ट्रंप के साथ दोस्ती का खोला राज
होली के बाद ट्यूबवेल पर नहा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, फिर सामूहिक दुष्कर्म!
शरारती शावक ने सोते हुए माता-पिता को डराया, शेर हुआ हैरान!
लाल सागर में भीषण जंग! अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों का हमला, अमेरिकी फाइटर जेट उगल रहे आग
यूपी में 17 से 22 मार्च तक झमाझम बारिश का अलर्ट, तापमान गिरेगा!
ईशान किशन का तूफान! IPL 2025 से पहले 58 गेंदों पर ठोके 137 रन
क्या आप हिंदू हैं? तमिलनाडु में हिंदुओं को अल्लाहु अकबर कहने के लिए किया जा रहा है मजबूर: भाजपा का आरोप