क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई। न्यूज़ीलैंड ने जवाब में 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव था। उन्होंने बताया कि उनके तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं जिनसे वे उबर नहीं पाए।
ब्रेसवेल ने काइल जैमीसन की शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें जैमीसन को चौथा ओवर करने से रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि शायद अगर उन्होंने जैमीसन को गेंदबाजी करने दी होती, तो वे पाकिस्तान को और भी कम स्कोर पर रोक सकते थे। उन्होंने टी20 जैसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजों को घुमाने को हमेशा चुनौतीपूर्ण बताया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए काइल जैमीसन ने कहा कि घरेलू मैदान पर वापस आकर अच्छा लग रहा है और उन्होंने गेंदबाजी की परिस्थितियों का पूरा आनंद लिया। उन्होंने अपने साथियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम में गहराई है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने जैकब डफी और ज़कारी फाउलकेस की भी तारीफ की।
तेज गेंदबाज जैकब डफी और काइल जैमीसन की धारदार गेंदबाजी ने सलमान आगा के नेतृत्व वाली नई पाकिस्तानी टीम को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। पाकिस्तान इस मैच से अपने नए युग की शुरुआत करना चाहता था, लेकिन न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाजों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान की टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया था - हसन नवाज, अब्दुल समद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली। हालांकि, हसन नवाज और अब्दुल समद दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
न्यूज़ीलैंड की इस धमाकेदार जीत से टीम को सीरीज में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है। पहले मैच की जीत के बाद न्यूज़ीलैंड के हौसले बुलंद हैं। टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने अपने नियमित कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को आराम दिया, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिला।
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मंगलवार 18 मार्च को खेला जाएगा।
Back on home soil with a bang! A T20I-best for Kyle Jamieson helped dismiss Pakistan for 91 & set up a nine-wicket win in the opening T20I in Christchurch #NZvPAK 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/YiLbvfEv8N
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 16, 2025
जंगल का असली बादशाह! बाघ ने कुत्ते को जबड़े में दबोचा
IPL 2025: रोहित शर्मा को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान, 8 बार कर चुका है आउट!
अहमदाबाद के गुंडों की सरेआम धुनाई, पुलिस ने सड़क पर बरसाई लाठियां
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का अटूट रिकॉर्ड: 13 साल बाद भी कायम
मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI की मौत, महिला SDOP और SI ने कमरे में बंद कर बचाई जान
सुनीता विलियम्स की वापसी तय: नासा का Crew-10 ISS पहुंचा, घर वापसी जल्द!
मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, WPL 2025 फाइनल में जीत के साथ बना महा रिकॉर्ड
हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमला: ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज, सेंट्रल कमांड का कहर!
बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!
जीत की खुशी, हार के आंसू: मुंबई इंडियंस की जीत पर नीता अंबानी ने हरमनप्रीत को लगाया गले, दिल्ली की खिलाड़ी फूट-फूट कर रोईं