सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम स्कॉलर मजारों के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में स्कॉलर दावा कर रहे हैं कि इस्लाम में मजारों का कोई अस्तित्व नहीं है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो अन्य इसे फालतू ज्ञान बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में मुस्लिम स्कॉलर मजारों के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, इस्लाम में मजार तो है ही नहीं. जिसकी आप बात कर रहे हैं, उसे तो ढहा देना है. अगर मुझे एक दिन के लिए हाकिम बना दिया जाए, तो मैं पूरी दुनिया से मजारों का नामोनिशान मिटा दूंगा. मेरा सबसे पहला काम होगा, मजारों को ढहाने का.
इसके बाद वीडियो में वह उर्दू में कुछ और बातें कहते हैं जो मजारों के खिलाफ ही प्रतीत होती हैं. हालांकि, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह बयान कब और कहां दिया गया था.
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कुछ यूजर्स ने स्कॉलर के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह सोच इस्लाम की सहिष्णुता के खिलाफ है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे इस्लामी मान्यताओं के अनुरूप बताते हुए उनका समर्थन किया.
एक यूजर ने लिखा, इस्लाम की खूबसूरती उसकी सहिष्णुता में है. यह सोच समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है.
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, जो लोग इस्लाम को सही तरीके से समझते हैं, उन्हें इन अंधविश्वासों को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए.
यह खबर पूरी तरह से वायरल वीडियो पर आधारित है. वीडियो में किए गए दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां का है, और इसमें दिख रहे व्यक्ति की पहचान क्या है.
मजार पे चादर चढ़ाने वाले मूर्ख हिंदुओ को ये video भेज दो 😂 pic.twitter.com/YOtSZm8DbR
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 15, 2025
भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद की मौत की खबर से झूम उठा भारत!
ए.आर. रहमान की अस्वस्थता पर सायरा बानो का बयान: हमारा तलाक नहीं हुआ है
नरक में भेज... हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का प्रचंड हमला, ट्रंप देख रहे थे लाइव कवरेज
आमिर खान का दावा झूठा? नेटिजन्स ने तथ्यों से किया पर्दाफाश
क्या AAP-BJP के बीच बन रही है सियासी खिचड़ी? केजरीवाल की अमृतसर में चौंकाने वाली मुलाकात
जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात : गडकरी का विवादास्पद बयान
जंगल का असली बादशाह! बाघ ने कुत्ते को जबड़े में दबोचा
तेज प्रताप यादव को मस्ती पड़ी महंगी, कटा भारी चालान!
ट्रंप ने अपनी इज्जत बचाने के लिए बदला पीएम मोदी का रास्ता!
सुरक्षाकर्मी से ठुमके लगवाने पर तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की मांग