जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात : गडकरी का विवादास्पद बयान
News Image

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जातिगत राजनीति पर तीखा हमला बोला.

गडकरी ने कहा, जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

दरअसल, गडकरी शनिवार को नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति, पंथ, लिंग, धर्म या भाषा से बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने गुणों से पहचाना जाता है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि वे जाति, पंथ, लिंग, धर्म या भाषा के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

गडकरी ने स्पष्ट किया कि चाहे उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़े या मंत्री पद से हाथ धोना पड़े, वे अपने सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहेंगे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में कई तरह की बातें होती हैं, लेकिन वे अपने तरीके से चलेंगे. जिसे वोट देना होगा, वह देगा, जिसे नहीं देना होगा, वह नहीं देगा.

गडकरी ने बताया कि उनसे कई जाति के लोग मिलने आते हैं और उन्होंने 50 हजार लोगों के बीच यह बात कही है. उन्होंने कहा कि जो जाति की बात करेगा, उसे वे कस कर लात मारेंगे.

उनके मित्रों ने उन्हें आगाह किया कि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है, लेकिन गडकरी ने जवाब दिया कि जो होगा सो होगा. चुनाव नहीं जीतने पर कोई मर तो नहीं जाता. वे अपने सिद्धांतों पर कायम रहेंगे और व्यक्तिगत जीवन में भी उनका पालन करेंगे.

छात्रों को संबोधित करते हुए गडकरी ने शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ डिग्री हासिल करना नहीं है. इससे समाज और राष्ट्र को लाभ होना चाहिए. ज्ञान ही शक्ति है और इस शक्ति को आत्मसात करना छात्रों का मिशन होना चाहिए.

उन्होंने छात्रों को समझाया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं है, बल्कि खुद को और समाज को बेहतर बनाना है.

गडकरी ने छात्रों को रोजगार के अवसर तलाशने के बजाय, अवसर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उद्यमिता के ज्ञान को महत्वपूर्ण बताया और छात्रों को नौकरी चाहने वाले बनने के बजाय, नौकरी देने वाले बनने की सलाह दी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पुलिस की गाड़ी के आगे स्टंट, फिर फूट-फूट कर रोया स्टंटबाज!

Story 1

जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात: गडकरी

Story 1

सरकार सो रही है, सीएम बेहोश हैं : भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

Story 1

एलन मस्क की SpaceX Crew-10 मिशन ने की ISS से डॉकिंग, सुनीता विलियम्स की घर वापसी का रास्ता खुला

Story 1

बलूचिस्तान में BLA का भीषण हमला, 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा!

Story 1

उत्तराखंड: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, पहाड़ी-देसी वाले बयान पर मचा था बवाल

Story 1

मछली की तरह तैरे और गले लगे, सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष से खुशी भरा वीडियो!

Story 1

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में 9 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त

Story 1

IPL 2025: ईशान किशन का तूफ़ान, 16 गेंदों में अर्धशतक, अभिषेक ने भी दिखाए जलवे

Story 1

मनाली में भिंडरावाले का झंडा लगाने पर हंगामा, लोगों ने सड़क पर फाड़ी तस्वीर