केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेबाक राय और अलग अंदाज में राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने की बात दोहराई है। चाहे चुनाव हार जाएं या मंत्री पद गंवाना पड़े, लेकिन वह समझौता नहीं करेंगे।
गडकरी ने जाति की राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा कि वह कभी जाति की राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, जो करेगा जात की बात, उसके मारूंगा कस के लात।
शनिवार (15 मार्च) को नागपुर में एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने अपने MLA कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज अंजुमन इस्लाम को दे दिया था।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में पांच ही धंधे लोकप्रिय हैं: चाय की टपरी, पान ठेला, कबाड़ी की दुकान, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय से ज्यादा इंजीनियर, IPS और IAS अधिकारी निकलेंगे, तो सभी प्रगति करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए गडकरी ने कहा कि कलाम एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने और उन्होंने ऐसा काम किया कि आज उनका नाम देश ही नहीं, पूरे विश्व में है। उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद में 100 बार नमाज पढ़ने से कुछ नहीं होगा, अगर हम विज्ञान और तकनीक को नहीं अपनाएंगे तो हमारा भविष्य अंधकारमय होगा।
गडकरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई व्यक्ति अपनी जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं जाना जाता, बल्कि अपने गुणों से पहचाना जाता है। इसलिए जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बहुत से लोग जाति के आधार पर उनसे मिलने आते हैं। उन्होंने 50,000 लोगों से कहा है कि जो करेगा जात की बात, उसके कस के मारूंगा लात। इस पर उनके दोस्तों ने उन्हें नुकसान होने की बात कही, लेकिन गडकरी ने कहा कि जो होगा सो होगा। चुनाव नहीं जीता तो आदमी मरता थोड़ी है, या मंत्री पद नहीं मिला तो क्या होता है? वह अपने सिद्धांतों पर कायम रहेंगे।
*#WATCH | Maharashtra | Addressing an event in Nagpur, Union Minister Nitin Gadkari says, ... A person is not known by their caste, sect, religion, language or sex, but only by their qualities. That is why we will not discriminate against anyone based on caste, sect, religion,… pic.twitter.com/q3XbRhjSnS
— ANI (@ANI) March 16, 2025
मौत को सामने से आते देखा! वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
कर्नाटक: बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ा, अनियंत्रित कार ने रौंदे 9 वाहन, व्यवसायी की मौत
ये भयानक सपने की तरह : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर भारतीय छात्रा ने तोड़ी चुप्पी
महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर
IPL 2025: KKR को बड़ा झटका, उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया ने ली जगह
IPL 2025: CSK में नंबर तीन के लिए दो दिग्गजों में जंग, कौन मारेगा बाज़ी?
तेज प्रताप के कहने पर नाचे सिपाही को मिली सज़ा, पद से हटाया गया
जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात: गडकरी
एलन मस्क की SpaceX Crew-10 मिशन ने की ISS से डॉकिंग, सुनीता विलियम्स की घर वापसी का रास्ता खुला