बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव के होली समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप, वर्दी में मौजूद एक पुलिस सिपाही को नाचने के लिए कहते दिख रहे हैं, जिसके बाद सिपाही पर कार्रवाई हुई है.
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि सिपाही दीपक कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को नियुक्त किया गया है.
यह मामला तब सामने आया जब होली के दिन तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सिपाही दीपक कुमार को डांस करने के लिए कहते हुए दिखाई दिए. वीडियो में तेज प्रताप कहते हैं, ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए... एक गाना बजाएंगे उस पर ठुमका लगाना है, आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे... बुरा मत मानो, होली है.
पटना पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव के कहने और सार्वजनिक जगह पर वर्दी में सिपाही दीपक कुमार के डांस करने की बात संज्ञान में आई है. सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र में क्लोज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.
तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, बुरा न मानो होली है... आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है... पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.
इस वीडियो के वायरल होने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव के रग-रग में अराजकता और जंगलराज है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जंगलराज का दौर खत्म हो गया है, लेकिन इनकी हरकतें देखिए, पुलिस कर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं लगाने पर क्या कार्रवाई होगी इसकी धमकी भी दे रहे हैं.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सस्पेंड करने का उन्हें कोई हक नहीं है. वह आपकी सुरक्षा में गए हैं या ठुमका लगाने गए हैं. जिस तरह की भाषा बोली जा रही है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के परिवार के दिल दिमाग में लगता है कि उनके पिता, माताजी और भाई ही यहां का राज काज चला रहे हैं. उन्हें ये मानसिकता नकार देनी चाहिए क्योंकि जनता ने लालू के परिवार का नकार दिया है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मैं उनके (तेज प्रताप) बयान की निंदा करता हूं. उनके पास सस्पेंड करने की बात कहने का हक नहीं है. वो कैसे सस्पेंड करेंगे. इस तरीके की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
*सोशल मिडिया पर वायरल एक वीडियो के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति...@bihar_police @dm_patna @cityspwest @sp_rural_patna @EastSP_Patna @CentralSP_patna @BiharHomeDept @IPRDBihar @IG_CentralRange pic.twitter.com/8sp7hjljT3
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) March 16, 2025
क्या खेसारी बनेंगे अखिलेश के खेला होबे का हथियार? सपा में शामिल होने की अटकलें तेज!
हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमला: ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज, सेंट्रल कमांड का कहर!
बिहार: लालू-राबड़ी के शासनकाल में बीमार हुआ, अब विकास पथ पर - नित्यानंद राय
अहमदाबाद के गुंडों की सरेआम धुनाई, पुलिस ने सड़क पर बरसाई लाठियां
मरिजान कप्प का दर्द: ईश्वर के प्लान... , फाइनल हार पर छलके आंसू, किया भावुक पोस्ट
तेज प्रताप यादव को मस्ती पड़ी महंगी, कटा भारी चालान!
पुलिस की गाड़ी के आगे स्टंट, फिर फूट-फूट कर रोया स्टंटबाज!
विवादों के बीच औरंगजेब की कब्र के केयरटेकर की सरकार से अपील, इसकी हिफाजत करें...
पवन नेगी ने पकड़ा लारा का हैरतअंगेज कैच, विनय कुमार ने दिलाई अहम सफलता!
इंडिया मास्टर्स ने जीता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब!