तेज प्रताप यादव को मस्ती पड़ी महंगी, कटा भारी चालान!
News Image

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली पर खूब मस्ती की, लेकिन इस दौरान वे मर्यादाओं, अधिकारों और नियमों को भूल गए।

तेज प्रताप यादव इतने खुश थे कि उन्होंने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने जाकर उन पर तंज भी कसे। अब राजद नेता तेज प्रताप यादव को यह मस्ती भारी पड़ रही है।

उनके सुरक्षाकर्मी को बदला जा चुका है और यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

पिछले दिनों तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक स्कूटी पर अपने समर्थक के साथ बैठकर घूम रहे थे। होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव के कुछ और समर्थक भी दूसरे वाहनों पर बैठकर उनके साथ चल रहे थे।

हालांकि, तेज प्रताप यादव समेत उनके साथियों ने हेलमेट नहीं लगाया था। यह भी सामने आया है कि जिस स्कूटी को तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर चला रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका है।

पटना पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप यादव पर 4 हजार रुपये का चालान काटा है।

पटना ट्रैफिक एसएचओ बीके चौहान का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें एक स्कूटी चालक बिना हेलमेट के यात्रा कर रहा था। जांच में पता चला कि वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हो चुका है। इसके बाद मामला दर्ज कर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एक हजार रुपये, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म होने पर एक हजार रुपये और इंश्योरेंस खत्म होने पर दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।

तेज प्रताप यादव का सुरक्षाकर्मी भी बदला गया है। होली के त्योहार पर तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। मंच से तेज प्रताप यादव ने ठुमके लगाने के लिए कहा था और कहने पर वह पुलिसकर्मी भी ठुमकने लगा था।

इस मामले में पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है। पटना के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी दीपक को हाजिर किया है और तेज प्रताप यादव की सिक्योरिटी से हटाकर दूसरे सिपाही को तैनात किया जाएगा।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मौत को सामने से आते देखा! वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश

Story 1

खुशी का ठिकाना नहीं: सुनीता विलियम्स ने क्रू-10 टीम से मिलकर मारी उछाल, धरती वापसी की तैयारी!

Story 1

ISS पर पहुंचे नए मेहमान, सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ!

Story 1

पलटू चाचा कहां हैं? स्कूटी पर निकले तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के घर के बाहर लगाई आवाज

Story 1

सुनीता विलियम्स की 270 दिन बाद वापसी: आज ISS में नासा के क्रू-10 मिशन की एंट्री!

Story 1

श्रीलंका के परेरा का तूफान, एक ओवर में छह छक्के लगाकर मचाया तहलका!

Story 1

नेपाली छात्र के जोशीले भाषण ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Story 1

चीन को पछाड़ा, भारत ने बनाई एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब! उड़ेगी ट्रेन!

Story 1

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11, गेंदबाजों की उड़ा सकती है नींद!

Story 1

अविश्वसनीय कैच! टिम रॉबिन्सन ने हवा में उड़कर सबको चौंकाया, फिलिप्स की फील्डिंग भी फीकी