लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली पर खूब मस्ती की, लेकिन इस दौरान वे मर्यादाओं, अधिकारों और नियमों को भूल गए।
तेज प्रताप यादव इतने खुश थे कि उन्होंने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने जाकर उन पर तंज भी कसे। अब राजद नेता तेज प्रताप यादव को यह मस्ती भारी पड़ रही है।
उनके सुरक्षाकर्मी को बदला जा चुका है और यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
पिछले दिनों तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक स्कूटी पर अपने समर्थक के साथ बैठकर घूम रहे थे। होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव के कुछ और समर्थक भी दूसरे वाहनों पर बैठकर उनके साथ चल रहे थे।
हालांकि, तेज प्रताप यादव समेत उनके साथियों ने हेलमेट नहीं लगाया था। यह भी सामने आया है कि जिस स्कूटी को तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर चला रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका है।
पटना पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप यादव पर 4 हजार रुपये का चालान काटा है।
पटना ट्रैफिक एसएचओ बीके चौहान का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें एक स्कूटी चालक बिना हेलमेट के यात्रा कर रहा था। जांच में पता चला कि वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हो चुका है। इसके बाद मामला दर्ज कर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एक हजार रुपये, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म होने पर एक हजार रुपये और इंश्योरेंस खत्म होने पर दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।
तेज प्रताप यादव का सुरक्षाकर्मी भी बदला गया है। होली के त्योहार पर तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। मंच से तेज प्रताप यादव ने ठुमके लगाने के लिए कहा था और कहने पर वह पुलिसकर्मी भी ठुमकने लगा था।
इस मामले में पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है। पटना के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी दीपक को हाजिर किया है और तेज प्रताप यादव की सिक्योरिटी से हटाकर दूसरे सिपाही को तैनात किया जाएगा।
*#WATCH | Bihar s former health minister & RJD leader Tej Pratap Yadav took a scooty ride earlier today from outside of the CM s residence in Patna while celebrating #Holi pic.twitter.com/WIysHInGCn
— ANI (@ANI) March 15, 2025
गिरिडीह में होली जुलूस पर हमला: मुस्लिमों के घरों से पत्थर, फिर भी हिंदू आरोपी!
होली में ठुमके पर विवाद: तेज प्रताप ने बताया नफरत का रंग!
श्रीलंका के परेरा का तूफान, एक ओवर में छह छक्के लगाकर मचाया तहलका!
एक और उड़ता कीवी ! रॉबिन्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ लपका अद्भुत कैच
ऐसी होनी चाहिए भाजपा मंत्रियों की सोच : गडकरी के विचारों की मुरीद हुईं प्रियंका चतुर्वेदी
हूती विद्रोहियों पर ट्रंप का प्रहार: वॉर रूम से रूस को दी गई हमले की खबर
SRH के लिए ईशान किशन का धमाका! 58 गेंदों में 137 रन बनाकर टीम इंडिया में वापसी का दावा
टी20 से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली? वनडे पर भी किया बड़ा खुलासा!
बिहार में गर्मी का प्रकोप: पारा 40 डिग्री के करीब, कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट!
बुलेट ट्रेन भी फेल! भारत में दौड़ेगी 1000 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हाइपरलूप ट्रेन