हूती विद्रोहियों पर ट्रंप का प्रहार: वॉर रूम से रूस को दी गई हमले की खबर
News Image

वेस्ट पाम बीच: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले करने का आदेश दिया. व्हाइट हाउस ने इस दौरान की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें ट्रंप वॉर रूम में स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

ट्रंप प्रशासन ने बताया कि कूटनीतिक संचार को बढ़ावा देने के लिए हमले से पहले रूस को इसकी जानकारी दी गई थी. तस्वीर में ट्रंप टेलीविजन पर हमलों को देख रहे हैं.

हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमलों में 31 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबाही ने बताया कि रात भर हुए हमलों में 101 लोग घायल भी हुए हैं.

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही जब तक लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर हमले बंद नहीं कर देते, तब तक अमेरिका पूरी ताकत से हमले जारी रखेगा.

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अमेरिकी सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा करने और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं.

ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी है कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे, अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा.

हूती विद्रोहियों ने सना और सऊदी अरब की सीमा पर स्थित सादा में हवाई हमले होने की सूचना दी है. होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले होने की जानकारी मिली है.

हूती स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में 5 लोगों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए थे, और 24 अन्य घायल हुए थे. बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई, जबकि 101 लोग घायल बताए गए.

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है और आगे भी हमले किए जाएंगे.

हूती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने कहा कि हवाई हमले उन्हें रोक नहीं पाएंगे और वे अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे.

विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने ट्रंप के इस दावे को झूठा और भ्रामक बताया कि हूती अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों को खतरा पहुंचाते हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यूपी बीजेपी में सवर्णों का दबदबा, OBC चेहरे भी बड़ी संख्या में!

Story 1

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात : गडकरी का विवादास्पद बयान

Story 1

लोकतंत्र की आत्मा है आलोचना: लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी

Story 1

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी की तारीख आई सामने, नासा ने जारी किया कार्यक्रम

Story 1

उनको ठुमका देखना है तो कहीं और जाएं: शाहनवाज हुसैन का तेजप्रताप पर पलटवार

Story 1

भारत-पाक क्रिकेट: कौन बेहतर? PM मोदी ने दिया स्कोरबोर्ड का हवाला

Story 1

आईपीएल 2025: ईशान किशन का धमाका, विरोधी टीमों को दी चेतावनी!

Story 1

बलूचिस्तान में सैन्य बस पर हमला: बीएलए का दावा, 90 सैनिक मारे गए

Story 1

आसमान से गिरे, खजूर पर अटके... बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान की शर्मनाक हार!

Story 1

IPL से ठीक पहले KKR को झटका: उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर!