पटना, 15 मार्च 2025: ऐ सिपाही, ए दीपक, एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना होगा..नहीं ठुमका लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे..बुरा ना मानों होली है. रंगोत्सव के दौरान सुरक्षा में तैनात सिपाही को तेजप्रताप यादव ने यह आदेश दिया।
इस घटना के बाद बीजेपी और जेडीयू के बाद अब युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने लालू परिवार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तुरंत तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालने की मांग की है।
रोहित सिंह ने कहा कि गुंडा राज के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास पर पहुंचकर जिस गुंडई का प्रदर्शन किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि अभी भी आरजेडी में कुछ नहीं बदला है।
उन्होंने तेजस्वी यादव, जो बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, से तेजप्रताप यादव को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निकालने का आग्रह किया। रोहित सिंह ने कहा कि आज तेजप्रताप यादव ने बिहार को जंगलराज रिटर्न्स का ट्रेलर दिखाया है।
रोहित ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार अब जंगलराज के संरक्षकों के हाथों में कभी नहीं जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने बिहार को बर्बाद कर दिया और अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी का मतलब ही गुंडागर्दी है।
रोहित कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि होली मिलन में नाचने के नाम पर तेजप्रताप ने जिस तरह से बिहार पुलिस के जवान को धमकाया, उस पर लालू जी क्या कहेंगे? उन्होंने दावा किया कि चुनावी वर्ष में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार में प्रायोजित आपराधिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, तेज प्रताप यादव के कहने पर एक पुलिसकर्मी पटना में उनके आवास पर होली समारोह के दौरान नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। तेज प्रताप यादव ने कथित तौर पर कहा, अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
*तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस: पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान राजद नेता तेज प्रताप यादव के कहने पर एक पुलिसकर्मी नाचता हुआ नजर आया। तेज प्रताप यादव ने कहा— अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।@bihar_police @PatnaPolice24x7 @BJP4Bihar… pic.twitter.com/ycLEpKoYpq
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 15, 2025
25 साल के साथी की मौत का गम नहीं सह पाया हाथी, लिपटकर खड़ा रहा घंटों
स्पाइसजेट क्रू का अनोखा होली मिलन: विमान में यात्रियों संग जमकर नाचे, वीडियो वायरल
अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमला: क्या ISI का हाथ?
तुमने तो खेल ली होली, पति क्यों रहे बेरंग? स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब!
नीलगाय से भीषण टक्कर, राकेश टिकैत बाल-बाल बचे
वर्दी पहने सिपाही को नाचने पर मजबूर: तेज प्रताप यादव पर आरोप
औरंगजेब नाथूराम गोडसे से बेहतर , स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नया विवाद!
लखनऊ में नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को होली खेल रहे हिन्दुओं ने लगाया गले, भाईचारे की मिसाल
क्या ओलंपिक के लिए टी20 संन्यास तोड़ेंगे विराट कोहली? जानिए क्या है उनकी शर्त!
नाचो नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा! तेज प्रताप यादव का विवादित वीडियो वायरल