लखनऊ, उत्तर प्रदेश: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब संबंधी बयान का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है।
मौर्य ने कहा कि औरंगजेब, नाथूराम गोडसे से बेहतर था, क्योंकि गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी।
कांशीराम की जयंती के अवसर पर रायबरेली में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश में नफरत के बीज बो रहे हैं, जिसके कारण हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, जो लोग कहते हैं कि औरंगजेब बहुत हिंसक और सबसे बुरा राजा था, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह शायद खराब रहे होंगे, लेकिन नाथूराम गोडसे से बेहतर थे।
इस यात्रा के दौरान, बरेली के हरचंदपुर विकासखंड के गंगागंज में कार्यकर्ताओं ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर स्वामी प्रसाद मौर्य का 21 किलो के फूलों की माला और चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उसे एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। उन्होंने सपा पर इस्लामीकरण करने वालों को आदर्श मानने और औरंगजेब को नायक मानने का आरोप लगाया था। उन्होंने सपा से यह भी पूछा था कि अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया।
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान ने एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, और देखना यह होगा कि इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों और आम जनता की क्या प्रतिक्रिया होती है।
*लखनऊ, यूपी: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि आज भाजपा के नेता इस देश में नफरत के बीज बो रहे हैं, जिसके कारण हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जो लोग कहते हैं कि औरंगजेब बहुत हिंसक और सबसे बुरा राजा था, मैं उनसे कहना चाहता… pic.twitter.com/2VNs7WZ0CF
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 15, 2025
ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड! - तेजप्रताप यादव का पुलिसकर्मी को डांस करने का फरमान, मचा बवाल
हमारे त्योहारों में पत्थर नहीं चलाइएगा : होली पर मुस्लिम युवक के साथ ऐसा व्यवहार, जीता सबका दिल
स्पाइसजेट क्रू का अनोखा होली मिलन: विमान में यात्रियों संग जमकर नाचे, वीडियो वायरल
25 साल के साथी की मौत का गम नहीं सह पाया हाथी, लिपटकर खड़ा रहा घंटों
सच सिर्फ़ इसलिए नहीं... तलाक के बीच राजा भैया की बेटी का बड़ा बयान
हमास का समर्थन करने वाली छात्रा का वीज़ा रद्द, खुद ही लौटी भारत
बिहार में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले: मुंगेर में ASI की मौत, दो दिनों में दूसरी हत्या से सनसनी
संभल में होली पर तनाव: मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखने से बढ़ा विवाद
मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान: ज़रूरत हो तो एनकाउंटर करो, अपराधियों को उसी भाषा में समझाओ
तुमने तो खेल ली होली, पति क्यों रहे बेरंग? स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब!