बिहार में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य में अलग-अलग जिलों में पुलिस टीमों पर हमले हो रहे हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है।
दो दिन पहले अररिया में ASI राजीव रंजन की भीड़ ने हत्या कर दी थी। अब मुंगेर में घायल ASI संतोष कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है।
बीते शुक्रवार को मुंगेर में ASI संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला हुआ था। वह एक विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसे शांत कराने के लिए ASI संतोष कुमार ने हस्तक्षेप किया। इसी दौरान एक पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने ASI संतोष कुमार के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उन्हें पटना रेफर किया गया।
पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ASI संतोष कुमार ने दम तोड़ दिया। JDU नेता अभिषेक झा ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और उनके परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित कई थानों की पुलिस निजी नर्सिंग अस्पताल पहुंची। घायल ASI संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे और एक साल से मुफसिल थाना में तैनात थे।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग 7:45 बजे सूचना मिली कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्षों में मारपीट हो रही है। ASI संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब वह दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक पक्ष ने धारदार हथियार से उनके सिर पर कई बार हमला कर दिया।
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
*#WATCH | पटना: JDU नेता अभिषेक झा ने मुंगेर में ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर कहा, ...दो पक्षों के बीच विवाद होता है, 112 पर सूचना जाती है और संतोष कुमार ASI अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वहां पहुंचते हैं, उन पर हमला होता है... यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उनके परिवार के… pic.twitter.com/Uw0dijS144
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत करेंगे राजनीति में एंट्री? जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर!
ए.आर. रहमान की अस्वस्थता पर सायरा बानो का बयान: हमारा तलाक नहीं हुआ है
गिरिडीह: पत्थरबाजों पर कार्रवाई नहीं, हिंदुओं पर बर्बरता? BJP ने उठाए सवाल!
गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए... मोदी ने ट्रंप के साथ दोस्ती का खोला राज
सुनीता विलियम्स की होगी वापसी: नासा ने बताया, कहां उतरेगा स्पेसएक्स कैप्सूल
उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है : नीतीश कुमार पर RJD का तीखा वार
एक इंच की दूरी से टली मौत! वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ट्रंप का बड़ा एक्शन: वेनेजुएला के 200 से ज़्यादा खतरनाक अपराधी अल सल्वाडोर की सबसे खूंखार जेल में!
आंखें खुली रखें दुनिया, भारत में बन रही सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब!
40 साल के सिड्डल का तूफानी छक्का, गेंद जा गिरी निर्माणाधीन इमारत पर!