प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में गुजरात के गोधरा में हुई भयावह घटना पर खुलकर बात की. उन्होंने 27 फरवरी, 2002 को हुई उस घटना का जिक्र किया, जब हिंदू कारसेवकों को ले जा रही साबरमती एक्सप्रेस को भीड़ ने आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 59 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
पीएम मोदी ने उस दिन को याद करते हुए कहा, 27 फरवरी, 2002 को, हम बजट सत्र के लिए विधानसभा में बैठे थे. मुझे एमएलए बने हुए सिर्फ़ तीन दिन ही हुए थे, जब अचानक, भयावह गोधरा की घटना घटी. यह अकल्पनीय त्रासदी थी. लोगों को जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना हर किसी के लिए दुखद थी और हर कोई शांति चाहता है.
प्रधानमंत्री ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि 2002 के दंगे अब तक के सबसे बड़े दंगे थे. उन्होंने कहा कि 2002 से पहले के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि गुजरात में लगातार दंगे होते रहे. उन्होंने बताया कि हमेशा कहीं न कहीं कर्फ्यू लगा रहता था और पतंगबाजी की प्रतियोगिता या मामूली साइकिल दुर्घटना जैसी छोटी-मोटी बातों पर भी सांप्रदायिक हिंसा भड़क जाती थी.
पीएम मोदी ने बताया कि 2002 से पहले गुजरात में 250 से ज्यादा बड़े दंगे हुए थे. उन्होंने 1969 में हुए दंगों का भी जिक्र किया, जो करीब छह महीने तक चले थे. उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से बहुत पहले से ही दंगों का एक लंबा इतिहास रहा है.
उन्होंने स्वीकार किया कि गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना ने कुछ लोगों को हिंसा की ओर प्रेरित किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे उनके विरोधियों ने उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन न्यायपालिका ने स्थिति का विश्लेषण करने के बाद उन्हें निर्दोष पाया.
पीएम मोदी ने गुजरात की सराहना करते हुए कहा कि 2002 के बाद कोई भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनका गृह राज्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि उनकी सरकार का मंत्र सभी के लिए विकास पर केंद्रित है.
उन्होंने कहा कि 2002 के बाद, 23 वर्षों में, गुजरात में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है. गुजरात पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है. उनका मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास . उन्होंने यह भी कहा कि वे तुष्टीकरण की राजनीति से हटकर आकांक्षा की राजनीति की ओर बढ़ गए हैं.
2002 के बाद गुजरात में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ
— NDTV India (@ndtvindia) March 16, 2025
गुजरात में हर साल किसी न किसी तरह से दंगे होते थे, लेकिन 2002 के बाद गुजरात में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है - लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी #PMModi | #PMModiPodcast | #LexFridmanPodcast pic.twitter.com/jYcykAyc7Z
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में 9 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त
जंगल में खूनी जंग: शेर पर दो बाजों का धावा, कौन जीता मुकाबला?
क्या AAP और BJP मिलकर बनाएंगी सरकार? सौरभ भारद्वाज ने अटकलों पर दिया जवाब
गुस्सा करूं या शांत रहूं? विराट कोहली का आलोचकों को करारा जवाब, मैच प्रेशर पर बड़ा खुलासा
देश का दुश्मन अबु कताल कैसे हुआ ढेर?
होली पर बेटी को रंगे देख भड़के मौलाना रजवी, शमी को बताया गुनहगार
यूपी पुलिस भर्ती: ओबीसी कोटे में पंकज पांडेय का चयन, परिणाम पर सवाल!
वैष्णो देवी के भक्तों के कातिल का अंत: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने किया ढेर
सुनीता विलियम्स की घर वापसी! NASA क्रू-10 पहुंचा स्पेस स्टेशन
ISS पर नए मेहमानों से सुनीता विलियम्स हुईं खुश, जोरदार स्वागत