ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा को होली के रंग में रंगा देखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसे शरीयत के खिलाफ बताया और शमी को अपने बच्चों को समझाने की सलाह दी।
मौलाना रजवी ने कहा कि शमी की बेटी का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है और नाजायज है। उन्होंने कहा कि बच्ची नासमझ है, इसलिए उसका होली खेलना गुनाह नहीं है, लेकिन अगर वह समझदार होने के बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। उन्होंने शमी और उनके परिवार से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शरीयत के खिलाफ कोई काम न करने दें। उन्होंने कहा कि होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को रंग खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि शरीयत को जानते हुए भी होली खेलना गुनाह है।
मौलाना ने कहा कि उन्होंने पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया।
यह पहली बार नहीं है जब आयरा को लेकर विवाद हुआ है। इससे पहले भी कई इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया था। कुछ लोगों ने हसीन जहां के पोस्ट पर आयरा के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी थीं और उन्हें इस्लाम न सिखाने के लिए बेशर्म और जाहिल करार दिया था।
हाल ही में मौलाना रजवी ने मोहम्मद शमी पर उस समय भी गुस्सा जताया था जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्राउंड पर जूस पी लिया था। मौलाना ने कहा था कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है और जानबूझकर रोजा न रखने वाला गुनहगार है। उन्होंने शमी को भी गुनहगार करार दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद दी और शमी से रमजान के बाद छूटे हुए रोजे रखने की बात कही।
वो बच्ची है, ना समझ है, नाबालिग है, उसको शरीयत के नियमों के बारे में नहीं पता है
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2025
◆ एक मीडिया हाउस से बातचीत में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा#mohammadshami | #ShabuddinRizvi | #Holi pic.twitter.com/3bvqReZfB3
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर शर्मसार पाकिस्तान, न्यूजीलैंड में बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड
कैंसर से जंग हार गईं मशहूर अभिनेत्री एमिली डेक्वेन, 43 साल की उम्र में निधन
होली के बाद ट्यूबवेल पर नहा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, फिर सामूहिक दुष्कर्म!
पहले संभाला हालात, फिर संभल पुलिस ने खेली होली! CO अनुज चौधरी भी नाचे, तालाब में हुआ रंगों का धमाल
बाल-बाल बचा पाकिस्तान! क्या था न्यूज़ीलैंड के कप्तान का प्लान?
होली के रंग में भंग: दिल्ली में मारपीट और तोड़फोड़, वीडियो वायरल
सचिन तेंदुलकर: वो महारिकॉर्ड जो आज भी है अटूट - 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक!
मार्टिन गैरिक्स का नवी मुंबई कॉन्सर्ट: 45 हजार फैंस और अरिजीत सिंह का सरप्राइज!
बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!
कांग्रेस मतलब इमरजेंसी का DNA : रेवंत रेड्डी की कपड़े उतारकर घुमाने की धमकी पर भड़की बीजेपी