ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा को होली के रंग में रंगा देखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसे शरीयत के खिलाफ बताया और शमी को अपने बच्चों को समझाने की सलाह दी।
मौलाना रजवी ने कहा कि शमी की बेटी का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है और नाजायज है। उन्होंने कहा कि बच्ची नासमझ है, इसलिए उसका होली खेलना गुनाह नहीं है, लेकिन अगर वह समझदार होने के बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। उन्होंने शमी और उनके परिवार से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शरीयत के खिलाफ कोई काम न करने दें। उन्होंने कहा कि होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को रंग खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि शरीयत को जानते हुए भी होली खेलना गुनाह है।
मौलाना ने कहा कि उन्होंने पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया।
यह पहली बार नहीं है जब आयरा को लेकर विवाद हुआ है। इससे पहले भी कई इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया था। कुछ लोगों ने हसीन जहां के पोस्ट पर आयरा के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी थीं और उन्हें इस्लाम न सिखाने के लिए बेशर्म और जाहिल करार दिया था।
हाल ही में मौलाना रजवी ने मोहम्मद शमी पर उस समय भी गुस्सा जताया था जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्राउंड पर जूस पी लिया था। मौलाना ने कहा था कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है और जानबूझकर रोजा न रखने वाला गुनहगार है। उन्होंने शमी को भी गुनहगार करार दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद दी और शमी से रमजान के बाद छूटे हुए रोजे रखने की बात कही।
वो बच्ची है, ना समझ है, नाबालिग है, उसको शरीयत के नियमों के बारे में नहीं पता है
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2025
◆ एक मीडिया हाउस से बातचीत में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा#mohammadshami | #ShabuddinRizvi | #Holi pic.twitter.com/3bvqReZfB3
सफेद शेरनी की गलती से बच्चा गिरा पानी में, मां की ममता देख भर आएंगी आंखें
ट्रंप का हूतियों पर कहर: नरक में भेज रहे हैं...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का साउथ फिल्म में धमाका, पहला लुक हुआ जारी!
दिल का दौरा पड़ा, अनियंत्रित कार ने रौंदे 9 वाहन, व्यवसायी की मौत
पहले संभाला हालात, फिर संभल पुलिस ने खेली होली! CO अनुज चौधरी भी नाचे, तालाब में हुआ रंगों का धमाल
मुंबई इंडियंस ने जीता WPL 2025 का खिताब, मालामाल हुई दिल्ली कैपिटल्स भी!
भयानक बवंडर से अमेरिका में हाहाकार, 26 की मौत, घर-इमारतें ज़मींदोज़
कीवी नहीं, रॉबिन्सन उड़े! अविश्वसनीय कैच ने मचाया तहलका
अहमदाबाद में गुंडागर्दी: गाड़ी तोड़ने वालों को पुलिस ने लाठी से ठीक किया!
पाकिस्तान के भविष्य का हॉरर शो: गेंद को छू भी नहीं पाए हारिस, मिली करारी शिकस्त