नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की अटकलों को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सिरे से खारिज कर दिया है।
यह अटकलें तब उठीं, जब अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर में भाजपा नेता लक्ष्मी कांता चावला से मुलाकात की थी।
भारद्वाज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अरविंद केजरीवाल न तो कभी भाजपा के सामने झुके हैं और न ही भविष्य में झुकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया लगभग दो साल से जेल में हैं।
भारद्वाज ने सवाल किया कि अगर ये लोग तब नहीं झुके, तो क्या भाजपा अब इन्हें झुका पाएगी? उन्होंने भाजपा को अपनी गलतफहमी दूर करने की सलाह दी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल कभी भाजपा के सामने नहीं झुकेंगे, न ही उनसे डरेंगे और न ही दबाव में आएंगे।
भारद्वाज ने यह भी स्पष्ट किया कि अमृतसर में लक्ष्मीकांता चावला से हुई मुलाकात का किसी राजनीतिक गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि चावला दुर्ग्याणा मंदिर की प्रधान हैं और पंजाब में उनका बहुत सम्मान है। यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी।
इस बीच, भारद्वाज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने उन्हें भाजपा से सीखने की सलाह दी कि पुलिस को कैसे नचाया जाता है, ताकि आलोचना न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस और ईडी-सीबीआई को अपने इशारों पर नचा रही है, लेकिन कोई विवाद नहीं होता है।
*अमृतसर में लक्ष्मीकांता चावला जी से कल शाम उनके निवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। पंजाब के कई मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई। pic.twitter.com/c5gifdHOi7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2025
नन्हे शावक की नटखट हरकत: सोते माता-पिता को चौंकाया, वीडियो वायरल!
पीएसएल को झटका! आईपीएल में खेलने पर पीसीबी का खिलाड़ी को कानूनी नोटिस
होली के रंग में भंग: दिल्ली में मारपीट और तोड़फोड़, वीडियो वायरल
IPL 2025: क्या मयंक यादव खेलेंगे? वापसी पर बड़ा अपडेट!
62 साल के एक्शन हीरो, 36 साल की हीरोइन को कर रहे डेट! तस्वीरें देख फैंस हैरान
मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलना: मौलाना ने बताया गुनाह, मचा बवाल
हाइपरलूप: बुलेट ट्रेन को भी पछाड़ा! भारत में 1000 किमी/घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन
IML T20 फाइनल में युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी में भिड़ंत, लारा ने किया बचाव!
आंखें खुली रखें दुनिया, भारत में बन रही सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब!
ऋषभ पंत बने लखनऊ के कप्तान: LSG ने खेला आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा दांव!