आईपीएल 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। कई खिलाड़ियों की टीमें बदली हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है।
पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छोड़कर लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए खेलते नज़र आएंगे। इतना ही नहीं, वो टीम की कप्तानी भी करेंगे।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पंत को आईपीएल 2025 के लिए 27 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर खरीदा है। अब टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
पंत ने अपने आईपीएल करियर में 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
अब पंत की कोशिश लखनऊ को ट्रॉफी दिलाने की होगी। पहले टीम की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक ही पहुंच पाई।
लखनऊ ने पंत के अलावा निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने के बाद 19 खिलाड़ियों को खरीदा है।
एलएसजी ने आवेश खान को 9.75 करोड़ और आकाश दीप को 8 करोड़ में खरीदकर गेंदबाजी क्रम को भी मजबूत करने की कोशिश की है।
पंत पर इतना पैसा लगाने के पीछे टीम मालिक का बड़ा दांव है, क्योंकि पंत अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। देखना होगा कि क्या पंत इस उम्मीद पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।
पंत पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में कुल 43 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें 24 में जीत और 19 में हार मिली है। बल्लेबाजी में उनका औसत 143 से अधिक का रहा है।
*Ab Lucknow ka dil jitne ki baari hai 💙 pic.twitter.com/Kde25Fvasz
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 16, 2025
iPhone 17 Air: 6 बड़े बदलाव जो हिला देंगे मार्केट!
9 महीने अंतरिक्ष में रहीं सुनीता विलियम्स: NASA देगा लगभग 1 करोड़! जानकर होंगे हैरान!
महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर
आईपीएल 2025: यशस्वी का फायरपावर, आर्चर की रफ़्तार - राजस्थान रॉयल्स की मजबूत प्लेइंग 11
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर जीता IML 2025 का खिताब
नरक में भेज... हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का प्रचंड हमला, ट्रंप देख रहे थे लाइव कवरेज
वर्दी में सिपाही को नचाने पर तेजप्रताप पर गिरिराज सिंह का हमला, कहा - क्या मां-बाप का राज है?
विवादित बयान के बाद प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, उत्तराखंड में सियासी भूचाल!
जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात: गडकरी
जहाज की ओर बढ़ा क़यामत , रेत से ढका आसमान!