विराट कोहली ने हाल ही में आरसीबी के एक कार्यक्रम में अपने आलोचकों पर जमकर भड़ास निकाली। 36 वर्षीय कोहली ने कहा कि वह मैदान पर गुस्सा करें या शांत रहें, लोगों को हर बात में दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि वह अब किसी की बातों पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि आलोचकों को खुद ही नहीं पता कि उन्हें क्या चाहिए। आईपीएल 2025 से पहले कोहली का यह बयान आलोचनाओं को मुंहतोड़ जवाब है।
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म को भी हासिल किया था।
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे कोहली आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं। आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कोहली ने अपने ऑन-फील्ड व्यक्तित्व के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, यह स्वाभाविक रूप से फिर से कम हो रहा है। लोग इससे भी खुश नहीं हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या करूं। पहले मेरी आक्रामकता एक समस्या थी, अब मेरी शांति एक समस्या है। ऐसा लगता है कि मुझे पता ही नहीं है कि क्या करने की जरूरत है, इसीलिए मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं।
कोहली ने आगे कहा कि उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि उनमें हद से ज्यादा आगे बढ़ने की आदत है और वह कभी भी इससे पीछे नहीं हटे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आक्रामकता के पीछे टीम को जिताने की भावना होती है और वह चाहते हैं कि उनकी टीम हर हाल में जीते।
कोहली ने हाई प्रेशर वाले मैचों का सामना करने के तरीके पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब आप बाहर से मिलने वाली निराशा के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, तो आप खुद पर और अधिक बोझ डालना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पहले टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के बाद उन्होंने सोचा कि यह एक और बड़ी श्रृंखला होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली ने कहा कि ऐसे में खुद को स्वीकार करना और ईमानदार रहना जरूरी है।
हाल ही में विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच मैचों में 218 रन बनाए थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन शामिल थे। अब वह आईपीएल 2025 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी और केकेआर के बीच पहला मुकाबला 22 मार्च को होगा।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 252 मैच खेलते हुए 8004 रन बनाए हैं।
Virat Kohli said - I don t know what to do to be honest. My Aggression was a problem and now my calmness is a problem . pic.twitter.com/Wl5L1NXlAZ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
ऋषभ पंत बने लखनऊ के कप्तान: LSG ने खेला आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा दांव!
आसमान से गिरे, खजूर पर अटके... बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान की शर्मनाक हार!
बेंगलुरु: 75 साल पुरानी तस्वीर ने छेड़ी बहस - क्या खो गया स्वर्ग या मिला विकास?
इंडिया मास्टर्स ने जीता IML 2025 का खिताब, रायुडू का फाइनल में धमाका!
पवन नेगी ने पकड़ा लारा का हैरतअंगेज कैच, विनय कुमार ने दिलाई अहम सफलता!
IPL 2025: उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया बने KKR का हिस्सा
ईशान किशन का तूफान! IPL 2025 से पहले 58 गेंदों पर ठोके 137 रन
नौ महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, परिवार में खुशी की लहर!
रोते-बिलखते मैदान छोड़ा: दिल्ली की खिलाड़ी का दिल टूटा, मुंबई इंडियंस ने छीनी जीत
महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर