आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह रहे थे, और अब एक और वीडियो सामने आया है।
14 मार्च को होली के अवसर पर तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर स्कूटी चलाते हुए दिखाई दिए। वह पूरी तरह से रंग में रंगे हुए थे और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था।
इस दौरान जब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास से गुजरे तो उन्होंने उन पर तंज कसते हुए पलटू चाचा हैप्पी होली कहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे बाइक पर सवार लोगों का झुंड है। सीएम आवास के पास से गुजरते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित किया और बार-बार पूछा, पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा।
होली के एक अन्य वीडियो में, तेज प्रताप यादव कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह रहे हैं और ऐसा न करने पर उसे निलंबित करने की धमकी दे रहे हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन घटनाओं के बाद भाजपा ने तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैसा पिता, वैसा बेटा। पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में अपने इशारों पर कानून को नचाया करते थे। अब बेटा सत्ता के बाहर होने के बाद भी उसी प्रकार से धमकी और दबाव से कानून और कानून के रखवालों को नचाने की कोशिश कर रहा है।
*तेज प्रताप यादव ने होली के बाद स्कूटी सवारी की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के आवास की ओर रुख करते हुए जोर जोर से कहा- पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा। pic.twitter.com/CZebu1IQdN
— Shreya ❤️ (@Shreya16122) March 16, 2025
बाल-बाल बचा पाकिस्तान! क्या था न्यूज़ीलैंड के कप्तान का प्लान?
महाराष्ट्र में हलाल-झटका मटन पर बवाल: एजाज की दुकान पर 500 मीटर लंबी लाइन ने चौंकाया!
हूती विद्रोहियों पर ट्रंप का प्रहार: वॉर रूम से रूस को दी गई हमले की खबर
अहमदाबाद में बदमाशों पर पुलिस का कहर! आतंक की मिली ऐसी सजा कि VIDEO देख आएगा खौफ
SRH के लिए ईशान किशन का धमाका! 58 गेंदों में 137 रन बनाकर टीम इंडिया में वापसी का दावा
जलती लपटों के बीच से गुजरा पंडा, छू भी नहीं पाई आग!
सुनीता विलियम्स की घर वापसी! NASA क्रू-10 पहुंचा स्पेस स्टेशन
तेज प्रताप के इशारे पर नाचना सिपाही को पड़ा भारी, हुए लाइन हाजिर!
पुलिस की गाड़ी के आगे स्टंट, फिर फूट-फूट कर रोया स्टंटबाज!
लखनऊ में नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को होली खेल रहे हिंदुओं ने लगाया गले!