उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हर साल होने वाली कपड़ा फाड़ होली की धूम इस बार भी देखने को मिली। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ और पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने भी इस अनोखी होली का आनंद लिया, जो शहर के प्रसिद्ध लोकनाथ चौराहे के पास स्थित कोतवाली के बाहर मनाई जाती है।
डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती के साथ होली देखने आए जिलाधिकारी मांदड़ ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसी होली देखी है, जिसमें लोग मस्ती में डूबकर एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते हैं। इस होली की खास बात यह है कि कपड़े फाड़े जाने पर कोई भी नाराज नहीं होता, बल्कि हर कोई रंग और पानी की बौछार में नाचता-गाता है।
लोकनाथ चौराहे पर आभूषण की दुकान चलाने वाले कुलदीप यादव ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस होली में सिर्फ चौक ही नहीं, बल्कि पूरे शहर से लोग शामिल होने आते हैं। होली खेलने के बाद लोग अर्धनग्न स्थिति में ही अपने घर लौटते हैं। उन्होंने बताया कि होली खत्म होने के बाद हर तरफ बिजली के तारों पर फटे हुए कपड़े टंगे हुए दिखाई देते हैं, और कपड़ों की संख्या बताती है कि लोगों ने कितनी जमकर होली खेली है।
ये परंपरा साल 1957 से चली आ रही है। इस आयोजन के लिए चौक के युवा और व्यापारी हफ्तों पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अभय अवस्थी बताते हैं कि चौक की कपड़ा फाड़ होली की शुरुआत 1957 में शहर के दक्षिणी क्षेत्र से विधायक छुन्नन गुरु के समय हुई थी।
कहा जाता है कि कांग्रेस नेता सुनीत व्यासजी एक बार धोती-कुर्ता पहनकर छुन्नन गुरु से होली मिलने आए थे। अभय अवस्थी के अनुसार, होली के जोश में छुन्नन गुरु के चेलों ने व्यासजी का धोती-कुर्ता फाड़कर बिजली के तार पर टांग दिया था। इसके बाद व्यासजी के समर्थकों ने भी गुरु की धोती और बंडी फाड़कर तार पर टांग दी थी। दोनों नेता केले का पत्ता लपेटकर अपने-अपने घर को लौटे थे, और तभी से ये अनोखी परंपरा शुरू हो गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: On the second day of the two-day #Holi celebrations in Prayagraj, a large number of people gather at Loknath Chauraha in the city to celebrate the festival of colours. pic.twitter.com/H6H9hBuurj
— ANI (@ANI) March 15, 2025
वडोदरा हादसा: आरोपी रक्षित की अजीब दलील - पीड़ित परिवार जो चाहे वही होगा
ऐ सिपाही...ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे : तेजप्रताप यादव का मज़ाक बना विवाद
अमेरिका में एंट्री बंद! ट्रंप का नया फरमान, 41 देशों के नागरिकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
मध्य प्रदेश में अगले 5 सालों में होंगी ढाई लाख सरकारी भर्तियाँ, CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा
लालू के लाल का होली धमाका: पलटू चाचा कहकर नीतीश कुमार को किया ट्रोल!
संभल में होली पर तनाव: मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखने से बढ़ा विवाद
IPL 2025: SRH के ईशान किशन की तूफानी पारी से विपक्षी टीमें सतर्क!
तलवार लहराने वालों पर अहमदाबाद पुलिस का कहर, अपराधियों में दहशत!
लखनऊ में नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को होली खेल रहे हिन्दुओं ने लगाया गले, भाईचारे की मिसाल
होली के रंग में घुला भाईचारा: नमाज़ पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को हिंदुओं ने लगाया गले!