उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हर साल होने वाली कपड़ा फाड़ होली की धूम इस बार भी देखने को मिली। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ और पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने भी इस अनोखी होली का आनंद लिया, जो शहर के प्रसिद्ध लोकनाथ चौराहे के पास स्थित कोतवाली के बाहर मनाई जाती है।
डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती के साथ होली देखने आए जिलाधिकारी मांदड़ ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसी होली देखी है, जिसमें लोग मस्ती में डूबकर एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते हैं। इस होली की खास बात यह है कि कपड़े फाड़े जाने पर कोई भी नाराज नहीं होता, बल्कि हर कोई रंग और पानी की बौछार में नाचता-गाता है।
लोकनाथ चौराहे पर आभूषण की दुकान चलाने वाले कुलदीप यादव ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस होली में सिर्फ चौक ही नहीं, बल्कि पूरे शहर से लोग शामिल होने आते हैं। होली खेलने के बाद लोग अर्धनग्न स्थिति में ही अपने घर लौटते हैं। उन्होंने बताया कि होली खत्म होने के बाद हर तरफ बिजली के तारों पर फटे हुए कपड़े टंगे हुए दिखाई देते हैं, और कपड़ों की संख्या बताती है कि लोगों ने कितनी जमकर होली खेली है।
ये परंपरा साल 1957 से चली आ रही है। इस आयोजन के लिए चौक के युवा और व्यापारी हफ्तों पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अभय अवस्थी बताते हैं कि चौक की कपड़ा फाड़ होली की शुरुआत 1957 में शहर के दक्षिणी क्षेत्र से विधायक छुन्नन गुरु के समय हुई थी।
कहा जाता है कि कांग्रेस नेता सुनीत व्यासजी एक बार धोती-कुर्ता पहनकर छुन्नन गुरु से होली मिलने आए थे। अभय अवस्थी के अनुसार, होली के जोश में छुन्नन गुरु के चेलों ने व्यासजी का धोती-कुर्ता फाड़कर बिजली के तार पर टांग दिया था। इसके बाद व्यासजी के समर्थकों ने भी गुरु की धोती और बंडी फाड़कर तार पर टांग दी थी। दोनों नेता केले का पत्ता लपेटकर अपने-अपने घर को लौटे थे, और तभी से ये अनोखी परंपरा शुरू हो गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: On the second day of the two-day #Holi celebrations in Prayagraj, a large number of people gather at Loknath Chauraha in the city to celebrate the festival of colours. pic.twitter.com/H6H9hBuurj
— ANI (@ANI) March 15, 2025
यूपी में 17 से 22 मार्च तक झमाझम बारिश का अलर्ट, तापमान गिरेगा!
पद, पक्षी और क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल : भाजपा विधायक का विवादास्पद गीत, वीडियो वायरल
आईपीएल 2025: ईशान किशन का धमाका, विरोधी टीमों को दी चेतावनी!
जो करेगा जात की बात, उसे मारूंगा कस के लात : जाति की राजनीति पर गडकरी का तीखा प्रहार
आसमान से गिरे, खजूर पर अटके... बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान की शर्मनाक हार!
IML T20 फाइनल में युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी में भिड़ंत, लारा ने किया बचाव!
वैष्णो देवी के भक्तों के कातिल का अंत: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने किया ढेर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का साउथ फिल्म में धमाका, पहला लुक हुआ जारी!
IPL 2025: KKR को बड़ा झटका, उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया ने ली जगह
क्या AAP और BJP मिलकर बनाएंगी सरकार? सौरभ भारद्वाज ने अटकलों पर दिया जवाब