पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, और रमजान के महीने का दूसरा जुमा भी इसी दिन पड़ा।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर 2 बजे से मस्जिदों में जुमे की नमाज शुरू हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच नमाज अदा की गई। संभल में ड्रोन से निगरानी रखी गई। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हालात सामान्य बने हुए हैं।
राजधानी लखनऊ में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल देखने को मिली। दोनों समुदायों ने त्योहार को शांति और उल्लास के साथ मनाया। चौक क्षेत्र में 100 साल पुराने पारंपरिक होली के जुलूस को व्यापार मंडल ने सुबह 11 बजे तक खत्म करने का ऐलान किया था। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी जुम्मे की नमाज का समय बदलकर 12:30 से 1:30 बजे कर दिया था, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। लखनऊ में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
बरेली शहर से लेकर देहात तक, कड़ी सुरक्षा के बीच बदले हुए समय के साथ मस्जिदों में नमाज अदा की गई। होली और जुमा एक साथ होने की वजह से शिया और सुन्नी उलेमा ने नमाज का वक्त बदलने की घोषणा की थी। मिली-जुली आबादी वाली मस्जिदों में नमाज का वक्त आगे बढ़ा दिया गया था, जबकि मुस्लिम आबादी वाली मस्जिदों में नमाज अपने नियत समय पर ही अदा की गई। बरेली में अमन चैन के लिए दुआ की गई।
संभल में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। ड्रोन से निगरानी के बीच जुमा की नमाज भी अदा की गई।
एसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, जो शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पुलिस ने यहां पीएसी की 7 कंपनियां, 1 आरएएफ, 1 आरआरएफ तैनात की थी। ड्रोन से भी निगरानी की गई। जुलूस बॉक्स फॉर्मेट में निकाला गया, जिसमें सभी ने सहयोग किया।
*#WATCH | संभल, उत्तर प्रदेश: SP के.के. बिश्नोई ने कहा, ...होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है। पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है। ड्रोन से भी निगरानी की गई...बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया। सभी ने सहयोग… https://t.co/2GouEwTTls pic.twitter.com/vqo2kXkrwT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, बाल-बाल बचे किसान नेता
गुजरात: नशे में धुत ड्राइवर ने मचाया कोहराम, स्कूटी सवार महिला की मौत
काला चश्मा में योगी: होली पर दिखा बुलडोजर बाबा का नया अवतार!
मस्जिद में अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ होली!
27 साल से होली पर घर नहीं गए, यूपी पुलिस के जवान का दर्दनाक VIDEO
मस्जिद से निकली लाठी-डंडों वाली भीड़, जला दिया पूरा शहर!
होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी, थाने में ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों पर जमकर नाचे!
46 साल बाद संभल में होली का जुलूस: खुलकर उड़े रंग, CO अनुज चौधरी ने कहा, जुग जुग जियो!
सितारों ने खास अंदाज में मनाई होली, सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं
होली और जुमा का संगम: जश्न के बाद मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज