पटना, बिहार: दानापुर के नौबतपुर इलाके में गुरुवार रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर भी तीन राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
दानापुर सिटी एसपी वेस्ट, सरथ आरएस ने बताया कि उन्हें नौबतपुर के छोटकी टंगरैला गांव में गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश, ललन यादव नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।
एसपी सरथ आर एस ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, जिस दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दो राउंड जवाबी फायरिंग की और भाग रहे अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जांच में पता चला है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टंगरैला गांव में होलिका दहन की तैयारी के दौरान यह गोलीबारी हुई। मृतक ललन यादव (40 वर्ष) और उनके भतीजे प्रेम कुमार गांव के बाहर एक गुमटी के पास बैठे थे, जब ऑटो से आए कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। ललन यादव को सीने में और प्रेम कुमार को पसली में गोली लगी। प्रेम कुमार का इलाज अभी भी जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
*Danapur, Bihar: City SP West Sarath RS says, Some people have been shot. As soon as we received the information, a police team reached the spot. The injured were immediately taken to the hospital. One person has died, while the others are out of danger. The criminals have been… https://t.co/dV3XmtjmFd pic.twitter.com/wpjJJMxu7C
— IANS (@ians_india) March 13, 2025
काला चश्मा पहने योगी: क्या मोदी भी पहचान पाए?
लखनऊ समेत अवध में रंगों की धूम, एकता और प्रेम का संदेश
जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट : क्या प्रशंसकों को आई पसंद?
संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज और होली का जुलूस, आरएएफ व पीएसी तैनात
अगर हम एक हैं, तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती : होली पर सीएम योगी का संदेश
आतंक का केंद्र : ट्रेन हाईजैक के आरोप पर भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
होली और जुमे की नमाज: दिल्ली-संभल में सुरक्षा चाक-चौबंद, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
सीमा पर होली का रंग, जवानों ने आसमान लाल कर दिया!
होली पर सड़क पर बवाल: मारपीट, भगदड़, और वायरल वीडियो
बच्चों की शिक्षा में कमी देख हेडमास्टर ने खुद को दी सजा, लगाए उठक-बैठक