गोंडा में इस होली पर मिठाई की दुकानों पर रौनक है। विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की सुगंध त्योहार को और भी खास बना रही है।
गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर बनी गोल्डन गुजिया की खूब चर्चा हो रही है। इसकी कीमत 50 हजार रुपए किलो रखी गई है। एक पीस की कीमत 13 सौ रुपए बताई जा रही है। इस गोल्डन गुजिया को देखने के लिए दुकान पर काफी लोग आ रहे हैं।
लखनऊ हाईवे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर सोने के वर्क की बनी गुझिया लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। होली का त्योहार रंगों, उमंग और मिठास से भरपूर होता है।
गौरी स्वीट्स ने इस बार होली के जश्न को और भी खास बना दिया है। जहां एक दर्जन से अधिक प्रकार की गुझिया उपलब्ध हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सोने और चांदी के वर्क से सजी गुझियों की, जो शाही ठाट-बाट और विलासिता की मिसाल बन रही हैं।
मैनेजर शिवाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि सोने के वर्क से ढकी गुझिया न केवल महंगी है बल्कि इसे खाने का अनुभव भी खास होता है।
गोल्डन गुझिया में चिलगोजा, कश्मीरी केसर, स्वर्ण भस्म, पिस्ता, काजू, बादाम और स्पेशल ड्राई फ्रूट मेवे डाले गए हैं। इसे 24 कैरेट गोल्डन वर्क से सजाया गया है, जो दिखने में बहुत ही देदीप्यमान हो रही है। इससे स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाते हैं।
सोने के वर्क से बनी गुझियों को देखने के लिए श्री गौरी स्वीट्स में लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है।
शिवाकांत ने बताया कि गोल्डन गुझिया पांच किलो की मात्रा में जिले में पहली बार तैयार किया गया है। इसकी एक पीस की कीमत 1300 रुपए पड़ रही है। पचास हजार रुपए किलो है। सिंगल गुझिया भी ग्राहक को विशेष प्रकार की पैकेजिंग करके दिया जाएगा।
इसके लिए एक मार्च से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। विशेष ऑर्डर मिलने पर भरपूर मात्रा में गुझिया उपलब्ध कराया जाएगा। गौरी स्वीट्स में चांदी की भी गुझिया उपलब्ध है।
*#WATCH उत्तर प्रदेश: गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से गोल्डन गुजिया बिक रही हैं। (12.03) pic.twitter.com/UwTyDsakax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
पानी मांगने के बहाने घर में घुसा चोर, महिला की चीख सुनकर कांप उठेंगे आप!
हड्डियां टूटे तो टूटे, नवाबी न घटे: स्कूटी पर स्टंट का अंजाम!
संसद में सपा सांसद प्रिया सरोज ने खेली होली, भाजपा सांसद भी रंगे!
सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जानें पूरी जानकारी
आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन : रुपया चिह्न हटाने पर मचा बवाल
सड़क पर रील बना रही लड़कियों को कुत्तों ने दौड़ाया!
होली की बधाई देना पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज दहानी को पड़ा भारी, मच गया बवाल!
फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स में ज़ोरदार टक्कर!
एसी खोला तो निकले बिलबिलाते सांपों का गुच्छा!
बीजेपी की गोद में हैं... आखिर क्यों नीतीश कुमार पर आग बबूला हो गईं राबड़ी देवी?