बलूचिस्तान में कल बलूच विद्रोहियों द्वारा एक यात्री ट्रेन का अपहरण कर लिया गया. अंधाधुंध गोलीबारी में कई यात्री घायल हो गए. ट्रेन में 500 से अधिक यात्री सवार थे.
अब बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान ट्रेन अपहरण का पहला वीडियो जारी किया है. वीडियो में जाफर एक्सप्रेस के चारों तरफ बीएलए के लड़ाके नजर आ रहे हैं. वीडियो में विस्फोट भी देखा जा सकता है.
बंधकों को मुक्त कराने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया है और 155 यात्रियों को बचाया है. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही.
बलूच सेना ने बलूच कैदियों को रिहा करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अपहृत ट्रेन को मुक्त कराने के अब तक चार प्रयास विफल हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है. इस ऑपरेशन में 40 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बलूच सेना ने अभी भी 180 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है.
बीएलए ने ट्रेन का अपहरण कैसे किया? जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन जब बालोन पहाड़ियों में एक सुरंग से गुजर रही थी, तभी आठ सशस्त्र बीएलए आतंकवादियों ने उस पर हमला कर दिया. जाफर एक्सप्रेस के 9 डिब्बों में लगभग 500 यात्री सवार थे. बोलन, क्वेटा और सिबी के बीच 100 किलोमीटर से अधिक लंबा एक पर्वतीय क्षेत्र है. इस क्षेत्र में 17 सुरंगें हैं जिनसे होकर रेलवे पटरियां गुजरती हैं. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां रेलगाड़ियों की गति प्रायः धीमी रहती है. हमलावरों ने ट्रेन को पीरू कुनरी और गुडलर के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में रोक लिया और उसका अपहरण कर लिया. बाद में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली.
बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी कार्रवाई की गई तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया है, लेकिन अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है और गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि बंधकों को सुरक्षा बलों ने बचाया है. बीएलए ने दावा किया कि हमने ट्रेन को पटरी से उतार दिया है और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया है.
पिछले एक साल में बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं. पिछले वर्ष नवम्बर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. इस हमले में 26 लोग मारे गये तथा 62 अन्य घायल हो गये. इसके बाद रेलवे ने कई सेवाएं निलंबित कर दीं.
Iran-based terrorist group BLA has released the first visuals from the train hijack in Balochistan, Pakistan. pic.twitter.com/gxA1bsOvUV
— FJ (@Natsecjeff) March 12, 2025
क्या बुमराह का करियर खत्म? भारतीय फैंस सदमे में!
सरकार उस पर शौचालय बनवा दे : औरंगजेब की कब्र पर मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: ट्रेन में लगी आग, धुएं से ढका आसमान!
कैटरीना कैफ ने कर्नाटक के मंदिर में की 4-5 घंटे सर्प संस्कार पूजा
WPL फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई और गुजरात की टक्कर! जानिए कब, कहां और कैसे देखें यह रोमांचक मुकाबला
पुलिस के सामने छपरीपन दिखाना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो में लड़के का निकला सारा हीरोपंती!
ब्लास्ट हुए तो लगा..खुदा से बुलावा आ गया : हाईजैक ट्रेन से रिहा हुए शख्स की आपबीती
हिंदूवादी नेता की होशियारी पड़ी भारी, गोवंश के कंकाल से साजिश का पर्दाफाश!
भारत में जीत का जश्न मनाने वालों का मुंडन, पुलिसकर्मी लाइन अटैच!
देहरादून में रफ्तार का कहर: मर्सिडीज ने कुचले 4 मजदूर!