मध्य प्रदेश के देवास में भारत की जीत का जश्न मनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें गंजा कर जुलूस निकाला, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई है।
मामला 9 मार्च का है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद देवास शहर में कुछ युवकों ने पटाखे फोड़े और सड़क पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इन युवकों की पुलिस से बहस हुई और उन्होंने अभद्रता की। अगले दिन, सोमवार को पुलिस ने 9 युवकों का मुंडन कर उन्हें एमजी रोड पर जुलूस निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जीत के बाद देवास के एबी रोड स्थित सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई। उत्साहित लोग बम-पटाखे फोड़ने लगे, जिससे राहगीरों को परेशानी होने लगी।
सिटी कोतवाली टीआई अजय गुर्जर ने पटाखे फेंक रहे युवकों को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि युवकों ने टीआई के साथ अभद्रता की और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया।
आरोप यह भी है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज बेच रहे एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर हुड़दंग करने वाले युवकों को चिह्नित किया और 10 लोगों के खिलाफ शांति भंग सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
घटना की खबर बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार तक पहुंची, तो उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने एसपी पुनीत गेहलोद से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच और युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की।
विधायक से मुलाकात के बाद एसपी पुनीत गेहलोद ने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को नियुक्त किया। उन्हें सात दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, मारपीट के आरोपी आरक्षक मन्नूलाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है। घायल दुकानदार को इंदौर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाद में गिरफ्तार सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
*VIDEO | Madhya Pradesh: Police shave heads and parade those accused of creating ruckus in Dewas after India s ICC Champions Trophy victory on the night of March 9.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/PqCIvX4p0y
संभल सत्य है: मैं योगी हूं, हर धर्म का सम्मान करता हूं - सीएम योगी का लखनऊ में गर्जन
होली पर 50,000 रुपये किलो की गुजिया! देखिए, क्या है इसमें खास
जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों का खुलासा: BLA ने कहा, आपसे कोई दुश्मनी नहीं, खुद रिहा किया
मुजफ्फरनगर: बकरा ईद से पहले हिंदुओं को धमकी, घर से बाहर मत निकलना!
भांग पीकर आते हैं विधानसभा में, क्या उनकी मां-बहन बिना कपड़ों के रहती थीं? - नीतीश पर राबड़ी देवी का करारा प्रहार
आपको नियमों की जानकारी नहीं : आतिशी के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का पलटवार
बलूच लिबरेशन आर्मी का ऐलान- पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सीधी जंग, ट्रेन हाईजैक!
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया पर शोक, पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन
भारत में जीत का जश्न मनाने वालों का मुंडन, पुलिसकर्मी लाइन अटैच!
शादी में शख्स की हरकत से मच गया हड़कंप, बारात में हो सकती थी जबरदस्त लड़ाई!