रोहतक, हरियाणा में हिमानी नरवाल हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लो की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं।
सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी की हत्या के बाद वह तीन घंटे तक उसके शव के साथ रहा। उसने न केवल शव को सूटकेस में बंद किया, बल्कि उसे अपने साथ कई जगहों पर लेकर गया और अंत में सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 28 फरवरी की रात को हिमानी की हत्या के बाद सचिन घबरा गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि शव का क्या करे। उसने हिमानी के घर में मौजूद सूटकेस में शव को बंद किया और फिर योजना पर अमल करने के लिए निकल पड़ा।
सचिन ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद वह करीब तीन घंटे तक घर से बाहर रहा। इस दौरान उसने कई जगहों का चक्कर लगाया और रात करीब एक बजे हिमानी के शव वाला सूटकेस सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। वह इतना डरा हुआ था कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे।
आरोपी ने सबसे पहले हिमानी के घर से उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और कुछ जेवरात लिए। फिर उसने शव को सूटकेस में बंद किया और अपनी बाइक पर रखकर निकल गया। वह पहले अपने गांव खैरपुर की ओर जाना चाहता था, लेकिन उसने अपना इरादा बदल दिया और सांपला की ओर चला गया।
सचिन ने सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस फेंकने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वहां रात के समय भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उसका मानना था कि जल्द ही किसी की नजर सूटकेस पर पड़ेगी और पुलिस को सूचना मिल जाएगी। वह चाहता था कि पुलिस को शव जल्द मिले ताकि उसकी तलाश न शुरू हो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सचिन ने सूटकेस फेंकने के बाद हिमानी के मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। उसने हिमानी के जेवरात अपने पास रखे, जिन्हें बाद में पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया।
पूछताछ में सचिन ने हत्या का कारण पैसों का विवाद बताया। उसने कहा कि उसने हिमानी को करीब 5 लाख रुपये दिए थे, जिन्हें वह वापस मांग रहा था। हिमानी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।
हालांकि, हिमानी के परिवार वालों का कहना है कि सचिन का यह दावा झूठा है। उनका कहना है कि हिमानी किसी से पैसे नहीं लेती थी और वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र थी। परिवार का मानना है कि सचिन ने किसी अन्य कारण से हिमानी की हत्या की है।
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान विजय नगर से सांपला तक के रास्ते पर लगे 128 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें से एक फुटेज में सचिन सूटकेस ले जाता हुआ नजर आया, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सचिन ने अपनी बाइक पर सूटकेस रखकर कई इलाकों का चक्कर लगाया। वह बार-बार अपना रास्ता बदलता रहा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने उसके पूरे रास्ते का पता लगा लिया और उसे पकड़ लिया।
*यह सचिन हैं.. हिमानी के FB फ्रेंड...
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 3, 2025
इनका कहना था की हिमानी एक वीडियो के बदले ब्लेकमेल कर रही थी.. मैंने चार्जर की डोरी से गला घोंटकर मार दिया। अब अरेस्ट हैं... pic.twitter.com/KqGOfurrEf
5 मिनट में 32 आम! मुकुल मिश्रा का अद्भुत कारनामा वायरल
लालू यादव का नाती-नतिनियों पर उमड़ा प्यार, बच्चों को खिलाया सत्तू, फिर लगाया गले
ईरान-इज़राइल युद्ध: डर के साये में तेहरान, सड़कों पर लगा लंबा जाम, लोग देश छोड़ने को मजबूर
ईरान का हाइफा पावर स्टेशन पर मिसाइल हमला, इजराइल में भारी तबाही
आसमान में मिसाइलें, जमीन पर सायरन: ईरान-इजरायल युद्ध के 5 भयावह वीडियो
ईरान में इजरायली हमले से भगदड़, सड़कों पर जाम, मेट्रो स्टेशन खुले
रैपिडो चालक की गुंडागर्दी: महिला को सरेराह जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!
एशिया कप 2025: भारत नहीं, अब ये देश करेगा मेजबानी!
बढ़ती जंग: ईरान का दावा, इजरायल ने ऐसा सोचा तो पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला!
दिग्गज क्रिकेटर ने बेटी से कहा, विराट कोहली से शादी कर लो!