8 year ago
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के आगमन पर यहां भारत व फ्रांस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 16 करार किए गए हैं, जिनमें स्मार्ट शहर से जुड़े तीन करार सहित शहरी विकास, शहरी परिवहन, जल व कचरा शोधन एयरबस समूह व महिंद्रा के बीच समझौता , सौर उर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े समझौते भी शामिल हैं। स्मार्ट शहर, समझौतों में फ्रांस की विकास एजेंसी एएफडी चंडीगढ़, नागपुर व पुदुचेरी में विकास के लिए सबंधित सरकारों की मदद करेगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए