8 year ago
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोच्चि मेट्रो के ट्रायल रन के उद्घाटन कार्यक्रम में कोच्चि मेट्रो के पहले ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई।दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन, राज्य मंत्री आर्यदान मोहम्मद, वी के इब्राहिम कुंजू और अनूप जैकब भी इस दौरान मोजूद थे। चांडी ने कहा कि यह पूरी दुनिया में रह रहे केरलवासियों के लिए गर्व का पल है, कोच्चि मेट्रो सेवा एक नवंबर को शुरू होगी, उसी दिन केरल राज्य का गठन किया गया था
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए