9 year ago
भाजपा के नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा है कि मोदी एक `डायनामिक` और `डैशिंग` नेता हैं और देश में मची इस हलचल के दौरान हमे स्थिति सामान्य बनाने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए। पिछले दिनों बिहार चुनाव के दौरान नज़रअंदाज किये जाने से इन दोनों नेताओं के बीच गतिरोध पैदा हो गया था पर इस बयान से अब उनका बदला रुख साफ़ जाहिर होता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए