9 year ago
दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर्स ने गुरुवार को अपाचे बाइक का नया मॉडल अपाचे आरटीआर 200 4वी लाॅन्च किया है, की कीमत 88990 रूपए तय की गई है। कार्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन विकल्प में उपलब्ध यह बाइक 0 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 3.9 सेकंड का समय लेती है। डिजाइन में बीएमडब्ल्यू जी310आर से प्रेरित इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 200सीसी की क्षमता वाला नया ऑइल-कूल्ड इंजन लगाया गया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए