9 year ago
iPhone के ब्राउजर में गूगल सर्च इंजन का दिखना मात्र संयोग नहीं है इसके लिए एपल के साथ इसने काफी कीमत अदा की है। इसके लिए गूगल ने एपल को 1 बिलियन डॉलर की रकम चुकायी है। 14 जनवरी को अदालत में ओरैकल के द्वारा गूगल के खिलाफ कॉपीराइट के मामले में कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान गूगल और एप्पल के बीच डील की जानकारी लीक हुई। गूगल ने इस जानकारी को सेंसेटिव बताकर कोर्ट से इसे उजागर न करने की गुजारिश भी की थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए