9 year ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आज 9096 दिव्यांगों को व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली तिपहिया साइकिल, बैसाखी और कानों की मशीनें बांट कर विश्व रिकार्ड स्थापित कर दिया। पीएम की ओर से जो 21 तरह के उपकरण बांटे जाने हैं उनकी कीमत करीब 7 करोड़ 60 लाख रुपये के आसपास है, जिसमें से 81 लाख लोन के तौर पर और बाकी पौने 7 करोड़ का सामान बांटा जाएगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम था, जहां एक साथ 1000 लोगों को व्हीलचेयर और सुनने की मशीनें दी गई थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए