9 year ago
ताजिकिस्तान पुलिस ने कट्टरवाद के खात्मे के लिए 13 हजार पुरुषों की दाढ़ी कटवा दी, ताकि वे आतंकियों जैसे न दिखें और मुस्लिम कपड़े बेचने वाली 160 दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में हेडस्कार्फ पहने 89 प्रॉस्टीट्यूट्स को भी अरेस्ट किया गया है। पिछले हफ्ते ताजिकिस्तान पार्लियामेंट ने `अरबी` भाषा जैसे लगने वाले शब्दों पर भी बैन लगाने के लिए वोट किया था। ये कदम आतंकवाद से निपटने के लिए उठाए जा रहे हैं
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए