सेकेण्ड हैण्ड पतियों वाली इन बॉलीवुड हिरोइनों को नहीं जानते होंगे आप
News Image

कहते है जोडियाँ उपरवाला बनता है लेकिन हमारी फिल्म इंडस्ट्री में तो कदम-कदम पर उपर वाले की बनाई जोड़ियाँ टूटती भी हैं और बनती भी हैं। अब चाहे इसे को-इन्सिडेन्स कहें या फ़िल्मी दुनियां के ग्लैमर का असर यहाँ रिश्तों का मतलब आम भारतियों की जिंदगी से अलग देखने को मिलते हैं।

आज हम बात करने वाले हैं उन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने भगवान की बनाई जोड़ियों को या तो तोडकर शादी की है या फिर अपने कुवारें बोयफ्रेंड्स को छोडकर। जी हाँ इन्होने सेकेण्ड हैण्ड पतियों को अपना जीवन साथी चुना। इनमे से शायद कुछ को आप जानते होंगे लेकिन कुछ आपको हैरान करने वाले हैं।

हेमा मालिनी :

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमामालिनी अपने दौर की ऐसी ऐक्ट्रेस थी जिनपर उस वक्त के कई एक्टर मरते थे। जबकि सुपरस्टार जीतेन्द्र जान छिडकते थे लेकिन इनका दिल तो धर्मेंद ने चुराया, जोकि पहले से मैरिड थे। दोनों परिवारों की नाराजगी के बावजूद हेमा मालनी ने धर्मेन्द्र को ही अपना पती बनाया।

श्रीदेवी :

अपने से उम्र में बड़े बोनी से शादी करने वाली श्री देवी की कहानी भी अजीब है। फिल्‍मी पर्दे पर मिस्टर इण्डिया अनिल कपूर के साथ जोड़ी बनाकर वाहवाही लूटने वाली श्रीदेवी ने अपना हमसफर बोनी कपूर को चुना। बोनी कपूर फिल्‍म प्रोड्यूसर है। श्रीदेवी और बोनी ने मिलकर कई फिल्‍में बनाई थीं। जिसके बाद इन दोनों के बीच प्‍यार हुआ और श्रीदेवी ने फाइनली बोनी को अपना पति बना लिया। आपको बता दें कि बोनी भी शादीशुदा थे।

महिमा चौधरी :

पिछले दिनों अपने झगड़े को लेकर चर्चे में यह जोड़ी भी अजीब है। एक्‍ट्रेस महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। बॉबी की यह दूसरी शादी थी। पहली बीवी से उनके दो बच्‍चे थे।

शिल्‍पा शेट्टी :

अक्षय कुमार के साथ कभी अफेयर को लेकर पॉपुलर शिल्पा सेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से किया है। दो साल के रिलेशन के बाद शादी के बंधन में बंध गयी थीं। हालाँकि राज की पहली बीवी ने कुछ आरोप लगाये थे लेकिन शिल्पा ने साफ कर दिया था जब वे राज से मिली तो वे डिवॉर्स ले चुके थे।

करिश्‍मा कपूर :

करिश्‍मा कपूर की निजी जिंदगी काफी अस्‍त-व्‍यस्‍त रही। पहले अभिषेक बच्‍चन से सगाई की, लेकिन शादी नहीं हो पाई। बाद में बिजनेसमैन संजय कपूर को अपना हमसफर बनाया लेकिन यह रिश्‍ता भी टूट गया। हालांकि संजय पहले से शादीशुदा थे।

रानी मुखर्जी :

इस ऐक्ट्रेस का भी नाम अभिषेक बच्चन के साथ शादी के लिए जोड़ा जा रहा था लेकिन रानी मुखर्जी को भी सेकेंड हैंड हसबैंड पसंद आया। रानी ने फिल्‍म मेकर आदित्‍य चोपड़ा से शादी की। आदित्‍य की यह दूसरी शादी थी। पहले उन्‍होंने अपने बचपन की दोस्‍त पायल खन्‍ना से शादी की थी।

रवीना टंडन :

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के साथ इश्क का खेल खेल चुकी रवीना ने फिल्‍म डिस्‍ट्रीब्‍यूटर अनिल ठंडानी से शादी की। अनिल पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था। हालांकि उन्‍होंने पहली पत्‍नी को तलाक देकर रवीना से शादी की।

करीना कपूर खान :

शाहिद कपूर के साथ करीना के रिश्ते को लेकर उन दिनों बी-टाउन में गॉसिप चलती रहती थी, लेकिन बीच में आ गए सैफ अली खान। बॉलीवुड की बेबो गर्ल यानी करीना कपूर अपने दोनों लव अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रहीं। बॉलीवुड के इस सेकेंड हैंड हसबैंड ने करीना को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। बाद में करीना ने सैफ के साथ शादी कर ली। सैफअली खान पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्‍चे भी थे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रेस्टोरेंट मालिक का घिनौना चेहरा: कॉल गर्ल बनने का दबाव, महिला कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप

Story 1

टोंक में हिजाब पर विवाद: डॉक्टर ने इंटर्न को डांटा, कहा - मरीज को पता होना चाहिए इंजेक्शन किसने लगाया

Story 1

60 शतक और 100 अर्धशतक वाले दिग्गज बल्लेबाज बॉब सिम्पसन का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Story 1

अमेरिका में U-टर्न ले रहा ट्रक, तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर, भारतीय ड्राइवर पर हत्या का आरोप

Story 1

उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Story 1

सीमेंट फैक्ट्री के लिए आदिवासी इलाके की 3000 बीघा जमीन, जज ने कहा - क्या मजाक है?

Story 1

चुनाव आयोग ने शपथपत्र मांगा, अखिलेश ने भेजा और पावती भी दिखाई!

Story 1

वोटवा चोर लागेला... बिहार चुनाव में भोजपुरी गानों से कांग्रेस का हल्ला बोल, वोटर लिस्ट पर जारी किया वीडियो

Story 1

पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, अवैध पिस्टल बनाने वाला गिरोह धराया

Story 1

बीजापुर में माओवादी हमला: DRG जवान दिनेश नाग शहीद, अंतिम सलामी दी गई