केन्या विमान हादसा: 11 की मौत, पूरी तरह जलकर खाक
News Image

केन्या में एक विमान दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई. यह दुखद घटना क्वाले के तटीय क्षेत्र में हुई.

दुर्घटनाग्रस्त विमान हंगरी और जर्मनी के पर्यटकों को लेकर जा रहा था. विमान मासाई मारा नेशनल रिजर्व की ओर जा रहा था तभी क्वाले क्षेत्र में यह हादसा हुआ.

विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिससे किसी के भी बचने की कोई संभावना नहीं बची.

स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे क्वाले के पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाके में यह दुर्घटना हुई.

अधिकारियों के अनुसार, विमान डायनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने के लगभग 40 किलोमीटर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे के समय तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण दृश्यता कम थी.

एयरलाइन के मुताबिक, उड़ान के बाद पायलट ने कंट्रोल टॉवर से कोई संपर्क नहीं किया. लगभग 30 मिनट तक संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसके बाद विमान का मलबा मिला.

विमान संचालित करने वाली कंपनी मोंबासा एयर सफारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई.

क्वाले काउंटी के कमिश्नर स्टीफन ओरिंडे ने कहा कि जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं. शुरुआती आशंका मौसम और तकनीकी खराबी की है.

मौके पर पहुंचे राहत दलों ने बताया कि विमान आग की लपटों में घिरा हुआ था और वहां केवल जली हुई राख और मलबा ही बचा था.

मासाई मारा नेशनल रिजर्व अफ्रीका के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां हर साल हजारों विदेशी पर्यटक वाइल्डबीस्ट माइग्रेशन देखने आते हैं. यह रिजर्व डायनी से दो घंटे की सीधी उड़ान की दूरी पर है.

इस दुर्घटना ने केन्या की विमानन सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

5 साल कहां थीं? BJP विधायक के प्रचार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पूछे तीखे सवाल

Story 1

सूर्या की फॉर्म से क्यों नहीं डर रहे गंभीर? कोच ने बताया टीम इंडिया का सीक्रेट!

Story 1

दिल्ली में कृत्रिम बारिश का पहला परीक्षण, क्या मिलेगी प्रदूषण से राहत?

Story 1

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल क्यों विफल रहा? IIT कानपुर के निदेशक ने बताई वजह

Story 1

डी गुकेश ने नाकामुरा को हराया, किंग थ्रो का दिया करारा जवाब!

Story 1

हेलमेट का चालान कटा तो लड़के ने पुलिसवालों को सिखाया सबक, खुद कटवाया उनका चालान!

Story 1

बांदा सागर में भीषण भूकंप, 6.5 की तीव्रता से धरती कांपी

Story 1

आसमान से आया राजा , तूफानी हवा में लोमड़ी को उठा ले गया बाज, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Story 1

तेजस्वी निकले चालू , गुम हो गए लालू: महागठबंधन के घोषणा पत्र पर घमासान

Story 1

तूफान मेलिसा: 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तबाही! 6 लाख लोग बेघर