कटिहार, बिहार: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला कटिहार जिले के बारसोई रास चौक स्थित एक रेस्टोरेंट का है।
बताया जा रहा है कि एक भाई-बहन बारसोई रास चौक के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उसी दौरान बारसोई के थानाध्यक्ष वहां पहुंचे। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवक से अभद्र तरीके से पूछा कि ये कौन है? युवक ने जवाब दिया कि मेरी बहन है।
युवक का जवाब सुनकर थानाध्यक्ष और भी गुस्से में आ गए और कहने लगे कि बहन है तो ऐसे बोलेगा? इस पर लड़के ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप खुद गलत तरीके से पूछ रहे हैं। युवक के साथ मौजूद दूसरे भाई से भी पुलिस की बहस हो गई। थानाध्यक्ष ने जवाब में कहा कि मेरा काम पूछना है, ज्यादा गर्मी मत दिखाओ। युवक ने पलटकर कहा कि गर्मी आप दिखा रहे हैं, हम तो आपके पूछने पर जवाब दे रहे हैं।
थानाध्यक्ष के इस अड़ियल रवैये से रेस्टोरेंट में बैठे लोग भी डर गए। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ वहां से चले गए। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष के साथ कई महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसवाले भी दिख रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, कटिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कटिहार को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व रेस्टोरेंट में बैठे हैं। जिसके बाद वह फोर्स के साथ वहां पहुंचे और होटल में बैठे लोगों से पूछताछ करने लगे।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कटिहार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 अक्टूबर को हुई इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया है कि थानाध्यक्ष बारसोई द्वारा रेस्टोरेंट में बैठे व्यक्तियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जो उनकी कर्तव्यहीनता और मनमानी को दर्शाता है। उनके इस व्यवहार से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
*कटिहार पुलिस क्या है ये,अपना पक्ष रखिए और ऐसे अधिकारियों को दंडित कीजिए! @bihar_police #Bihar pic.twitter.com/IQpXCbjDSM
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) October 27, 2025
दिल दहला देने वाला हादसा: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन!
बिग बॉस 19 में बवाल: मृदुल की कप्तानी पर सवाल, अशनूर का उड़ा मज़ाक!
SIR के खिलाफ विपक्ष एकजुट, चुनाव आयोग के फैसले पर उठाए सवाल
क्या बिहार चुनाव में पवन सिंह संभालेंगे कमान? बोले - पार्टी का सिपाही हूँ...
छठ पूजा 2025: सियासी रंग में डूबे छठ घाट, राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री तक ने दिया सूर्य को अर्घ्य
चक्रवात मोंथा का तांडव: दो राज्यों में तबाही, हजारों बेघर!
दीदी पलक झपकते ही गायब! रसोई में बम की तरह फूटा प्रेशर कुकर, रूह कांप जाएगी!
छक्का मारा, अंपायर ने आउट दिया: तस्कीन अहमद के साथ हुआ ये क्या!
बिग बॉस 19 में फुसफुसाहट पड़ी भारी, पूरे घर को मिला नॉमिनेशन का दंड!
कंडोम, चाकू और ड्रग्स! स्कूल बैग में मिला चौंकाने वाला सामान, शिक्षक दंग