चक्रवात मोंथा का असर देश के तटीय इलाकों में दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश में स्थिति गंभीर होती जा रही है. राज्य के तटीय जिलों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है.
अधिकारियों के अनुसार, पिछले छह घंटों में यह चक्रवात लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ा है. वर्तमान में इसका केंद्र चेन्नई से 480 किमी, काकीनाडा से 530 किमी और विशाखापट्टनम से 600 किमी की दूरी पर स्थित है.
ओडिशा के गजपति में भी चक्रवात के कारण भारी बारिश शुरू हो गई है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को चक्रवात मोंथा के मद्देनजर उन जगहों पर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया, जहां बारिश और बाढ़ की आशंका है.
अनुमान है कि चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायडू से फोन पर बात की और चक्रवात के बारे में जानकारी ली. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है.
मुख्यमंत्री ने चक्रवात को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बारिश एवं बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए नहरों के किनारों को मजबूत करने का भी निर्देश दिया. नायडू ने अधिकारियों को चक्रवात की गति पर हर घंटे नजर रखने के लिए कहा है.
पूर्वानुमान है कि कृष्णा जिले में सोमवार से दो दिन तक भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होगी. इसी तरह, गुंटूर, बापटला, एनटीआर, पालनाडु और पश्चिम गोदावरी जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) के अनुसार, चक्रवात के तट के और करीब आने के साथ हवाओं की गति 90 से 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. इससे पेड़ों के गिरने, बिजली बाधित होने और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. राज्य प्रशासन ने कृष्णा, गुंटूर, नेल्लोर, पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने और तटीय क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने लोगों से सावधानी बरतने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक चैनलों से सूचना प्राप्त करने का आग्रह किया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मोंथा अगले 24 घंटों में अपनी दिशा बनाए रखते हुए आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु तट से टकरा सकता है. इस दौरान भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है.
VIDEO | Amaravati: Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu reviews preparations for Cyclone Montha, directing officials to ensure safety measures and timely evacuation in vulnerable areas.#CycloneMontha #AndhraPradesh #ChandrababuNaidu
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2025
(Source - Third party)
(Full… pic.twitter.com/DnUSsvrmbX
मुंबई में बीजेपी का आलीशान दफ्तर: 90 करोड़ का प्लॉट, अमित शाह ने किया भूमिपूजन
कैनबरा टी20 से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती!
बिना शादी के अक्षरा सिंह कर रहीं छठ पूजा, क्यों? अभिनेत्री के बयान से मचा हड़कंप
नमस्ते दुबई! हिंदी में बोलकर यूएई मंत्री ने जीता हिंदुस्तानियों का दिल
स्टेटस अपडेट पर रिएक्शन देना होगा और मजेदार, WhatsApp ला रहा स्टिकर वाला फीचर!
रूस के आसमान में हरे रंग का दहकता गोला: उल्कापिंड, सैटेलाइट या रहस्य?
उम्र बढ़ी, पर कमाल वही: रोहित शर्मा ने दिखाया, टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित, बावुमा की वापसी!
बाड़मेर: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी में हड़कंप
स्कूटी से गिरी महिला, सोशल मीडिया पर उड़ी हंसी; देखें मजेदार वीडियो!