बिहार की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई से बिहार बीजेपी में हड़कंप मच गया है।
पार्टी से निकाले गए नेताओं में कहलगांव विधानसभा सीट से पवन यादव, बहादुरगंज सीट से वरुण सिंह, गोपालगंज से अनूप कुमार श्रीवास्तव और बड़हरा सीट से सूर्य भान सिंह शामिल हैं। इन सभी को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी किए गए पत्र में इन नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि ये नेता आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।
पार्टी का कहना है कि इन नेताओं का यह कदम पार्टी विरोधी है और इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पत्र में यह भी लिखा है कि इन नेताओं ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया है, जिसके कारण उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
बीजेपी ने अनुशासनहीनता के कारण इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव को लेकर टिकट नहीं मिलने के कारण कई नेताओं में नाराजगी है और वे बगावती तेवर दिखा रहे हैं।
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बाद बीजेपी ने भी यह कड़ा कदम उठाया है। इससे पहले जेडीयू ने भी कई नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। बीजेपी ने इस कार्रवाई के माध्यम से पार्टी के अन्य नेताओं को भी सख्त संदेश दिया है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने 4 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया. #Bihar #BiharElection2025 #BiharElections #ElectionUpdate #biharvidhansabhaelection2025 #BiharUpdates #prabhatkhabar #BJP pic.twitter.com/5BgHyz049W
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 27, 2025
हरियाणा: ACP दिनेश कुमार के वायरल वीडियो पर बवाल, DGP को देनी पड़ी सफाई
स्कूटी से गिरी महिला, सोशल मीडिया पर उड़ी हंसी; देखें मजेदार वीडियो!
उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस की जगह बैलगाड़ी! सरकार पर अखिलेश का तंज
डल झील पर सोनू निगम की धुन, कश्मीर में सुरों का समां!
अडानी के साथ हैं, अडानी के साथ रहेंगे : एलआईसी पर संजय सिंह का बड़ा आरोप, सरकार पर निशाना
गया से कटिहार तक मोंथा का कहर, छठ पर बदलेगा बिहार का मौसम!
नशे में धुत बाइक सवार बना कुरनूल बस हादसे का कारण, वीडियो आया सामने, 20 की मौत
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित! बावुमा को कमान
रक्षा मंत्री का दावा: आत्मनिर्भर भारत से फिर सोने की चिड़िया बनेगा भारत!
कानपुर: पड़ोसी ने लोडर में लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात!