आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर अडानी ग्रुप को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि एलआईसी ने पॉलिसी धारकों का करीब 33,000 करोड़ रुपया अडानी ग्रुप में निवेश करके उसे फायदा पहुंचाया है।
संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा 33 हजार करोड़ रुपए अपने दोस्त अडानी को दे दिया है। अब LIC का नारा जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी नहीं रहा बल्कि अडानी के साथ है अडानी के साथ रहेंगे हो गया।
कांग्रेस ने भी एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एलआईसी द्वारा अडानी ग्रुप में बड़े पैमाने पर किए गए निवेश की संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर का जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरा मामला पीएससी के जांच अधिकार क्षेत्र में आता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल किया है कि क्या एक आम वेतनभोगी वर्ग का व्यक्ति जो पाई-पाई जोड़कर एलआईसी का प्रीमियम भरता है, उसे ये भी मालूम है कि मोदी जी उसकी ये जमा-पूंजी अडानी को प्रोत्साहन देने में लगा रहें हैं? उन्होंने इसे विश्वासघात और लूट बताया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मीडिया में हाल ही में कुछ परेशान करने वाले खुलासे सामने आए हैं कि किस तरह मोदानी जॉइंट वेंचर ने एलआईसी और उसके 30 करोड़ पॉलिसी धारकों की बचत का व्यवस्थित रूप से दुरुपयोग किया। उन्होंने सवाल किया कि वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारियों को किसने एलआईसी को निवेश करने के निर्देश देने का अधिकार दिया?
हालांकि, एलआईसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसके निवेश निर्णय बाहरी कारकों से प्रभावित नहीं थे। एलआईसी ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग या किसी अन्य निकाय की ऐसे फैसलों में कोई भूमिका नहीं है। एलआईसी ने कहा कि बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीतियों के अनुसार स्वतंत्र रूप से निवेश संबंधी निर्णय लिए जाते हैं।
मोदी जी ने आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा 33 हजार करोड़ रुपए अपने दोस्त अडानी को दे दिया। अब LIC का नारा जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी नहीं रहा बल्कि अडानी के साथ है अडानी के साथ रहेंगे हो गया है। pic.twitter.com/lBhbKhShMp
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 26, 2025
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: इंदौर में आरोपी की पुलिस ने निकाली हेकड़ी
मैं अपनी ही सरकार 48 घंटे में गिरा दूंगा : क्यों मंत्री नहीं बनना चाहते हरीश साल्वे!
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, NSUI ने की कड़ी आलोचना
धोखेबाज बेटे ने पिता के भरोसे का किया खून, लूटे 26 लाख!
बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का दावा, तेजस्वी ना राघोपुर से जीतेंगे, ना बनेंगे मुख्यमंत्री
सतीश शाह के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, विवेक ओबेरॉय और माधवन ने साझा किए भावुक पोस्ट
हैरी ब्रूक की सेंचुरी बेकार, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को बंद करने की मांग: कट्टरपंथी संगठनों का प्रदर्शन!
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार का बागियों पर बड़ा प्रहार, पांच नेता जदयू से निष्कासित
क्रिकेट मैदान में LIVE किडनैपिंग! खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला, वायरल वीडियो से मची खलबली