दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक बुजुर्ग पिता अपने ही बेटे के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। जिस बेटे पर उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग का भरोसा किया, उसी ने उनके अकाउंट से सिम कार्ड चुराकर 26 लाख रुपए उड़ा दिए।
चार महीने तक चालाकी से ठगी करने वाला आरोपी पिता के सामने नाटक करता रहा। उनके साथ खुद थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने उसकी पोल खोलते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है। उसके पिता 68 वर्ष के हैं और आजादपुर मंडी में पार्किंग ऑपरेटर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं।
पिता ने अपनी खराब सेहत और डिजिटल जानकारी की कमी के चलते अपने बेटे पर ऑनलाइन बैंकिंग का जिम्मा सौंप रखा था। लेकिन शातिर बेटा उनके भरोसे को तार-तार करते हुए उनसे ठगी करता रहा। शुरू में इसकी कानोंकान किसी को खबर तक नहीं लगी।
पीड़ित पिता ने अपनी पहली शादी से हुए बेटे को परिवार का पार्किंग बिजनेस सौंप दिया था। इसी बात से गुस्सा और जलन में आकर शिवम ने अपने पिता की जमा पूंजी हड़पने की साजिश रच डाली।
मौका उसे 23 मार्च को मिला, जब उसके पिता अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में गए हुए थे। उसी दिन शिवम ने चुपके से अपने पिता के बैंक अकाउंट से जुड़े सिम कार्ड को निकाल लिया। इसके बाद ठगी करना शुरू कर दिया।
आरोपी शिवम ने उस मोबाइल नंबर से एक फर्जी UPI ID बनाई और अगले चार महीनों तक धीरे-धीरे लाखों रुपए ट्रांसफर करता रहा। वो अपने पिता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालता, फिर उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए सोने के सिक्कों में बदल देता।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि उसने इन सोने के सिक्कों को घर की दीवार में बनी एक अलमारी में छिपा रखा था।
इतना ही नहीं, आरोपी ने लगभग 6 लाख रुपए कैश निकालने के लिए साइबर कैफे ऑपरेटरों की मदद ली। इन ऑपरेटरों को पैसे निकालने के एवज में वो 2 से 10 प्रतिशत कमीशन देता था। अपनी हर डिजिटल ट्रेस को मिटाने के लिए उसने बाद में सिम कार्ड और अपना मोबाइल फोन दोनों तोड़ डाले।
हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अपने पिता के साथ पीड़ित का रोल भी निभाया। आरोपी अपने पिता के साथ साइबर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने में मदद करता रहा।
लेकिन पुलिस ने जब एडवांस्ड डिजिटल एनालिटिक्स और फील्ड इंटेलिजेंस के ज़रिए लेनदेन की ट्रैकिंग की, तो हर ट्रांजैक्शन की कड़ी आखिरकार उसी तक पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 100 ग्राम सोना बरामद किया। इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट में रखे 3 लाख रुपए फ्रीज कर दिए गए।
आरोपी शिवम शर्मा ग्रेजुएट है और पहले एक BPO में काम कर चुका है। उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। गिरफ्तारी के बाद शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब उसके सामने डिजिटल सबूत रखे गए, तो उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर बरामद हुई चोरी की संपत्ति ने पूरे मामले की पुष्टि कर दी। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच करने में जुटी है।
🚨 CALCULATED BETRAYAL UNMASKED! 🚨by Cyber Cell, Crime Branch, Delhi
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) October 26, 2025
The team arrested a stepson who digitally defrauded his own father of ₹26.32 lakh!
💻 Accused used a stolen SIM, created a fake UPI ID & purchased online gold.
💰 ₹3 Lakh frozen | 100g gold recovered.
😱… pic.twitter.com/eTWf7Yv4Ca
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: इंदौर में आरोपी की पुलिस ने निकाली हेकड़ी
अडानी के साथ हैं, अडानी के साथ रहेंगे : एलआईसी पर संजय सिंह का बड़ा आरोप, सरकार पर निशाना
काले धब्बे, डैंड्रफ और बालों का झड़ना? एक समाधान: पतंजलि एलोवेरा जेल!
GST में बचत, वंदे मातरम की गूंज, और रिया नाम की डॉग का जिक्र; मन की बात में चाय की जगह कॉफी पर चर्चा
सख्त कार्रवाई होगी... ऐसे मामलों में न पार्टी, न व्यक्ति, न राजनीति देखता हूं : CM फडणवीस
आसियान शिखर सम्मेलन 2025: ट्रंप का आश्वासन, तिमोर-लेस्ते बना 11वां सदस्य
एक सच्चा धर्म वही है जो... संत नामदेव जयंती पर बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास? रोहित शर्मा के अलविदा ने मचाई सनसनी!
महिला विश्व कप: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुई चोटिल!
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को बंद करने की मांग: कट्टरपंथी संगठनों का प्रदर्शन!