टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 15 सालों से भी ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक होने से लेकर टीम को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी तक पहुंचाने तक, उन्होंने सब कुछ किया है.
सफेद गेंद के क्रिकेट में रोहित भले ही कोई खास उपलब्धि हासिल न कर पाए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्हें मैदान पर टेस्ट में भी हमेशा दिग्गज माना जाएगा. रोहित शर्मा का वनडे में हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार रहा.
यहां सिडनी में शतक जड़ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब तो जीता ही, सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाकर वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.
ऑस्ट्रेलिया से विदा होते समय रोहित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी का करियर अपने अंतिम पड़ाव पर है.
स्टार बल्लेबाज ने शानदार शतक के साथ सीरीज़ का समापन किया. ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए, शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावुक संदेश पोस्ट करते हुए इस खूबसूरत देश को अलविदा कह दिया.
भारत भले ही सीरीज हार गया, लेकिन रोहित ने क्रिकेट जगत को दिखा दिया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से अभी भी खेल जारी रखने के लिए काफी मजबूत हैं. भारतीय टीम इस समय अपने नये कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में 2027 में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप की योजना बना रही है.
हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में अपने प्रदर्शन से रोहित ने अगले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है. किसी खिलाड़ी को चैंपियन का दर्जा दिलाने वाला कारण उसके दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसका प्रदर्शन होता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट में दबदबे वाली ताकतों में से एक रही है और रोहित उनके खिलाफ प्रदर्शन में शानदार रहे हैं. वनडे में, रोहित ने उनके खिलाफ 49 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 59.29 की औसत से 2,609 रन बनाए हैं.
उनके तीन वनडे दोहरे शतकों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था, जब उन्होंने 2013 में 209 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया में, रोहित ने 33 मैच खेले हैं और 56.66 की औसत से 1,530 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में छह शतक और पांच अर्धशतक लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
सिडनी में उनकी 121 रनों की पारी शायद उनके ऑस्ट्रेलियाई करियर का आखिरी पन्ना बनकर रह जाएगी और उनका सोशल मीडिया पोस्ट इस बात की ओर इशारा भी करता है. अब आने वाला समय ही बताएगा कि रोहित की राहें किधर जाती हैं.
*One last time, signing off from Sydney 👊 pic.twitter.com/Tp4ILDfqJm
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 26, 2025
एक आखिरी बार: रोहित शर्मा ने सिडनी को कहा अलविदा, शतक के बाद किया खास पोस्ट
शराबबंदी में नो वीआईपी छूट ! बिहार में यूपी के पूर्व विधायक बीयर के साथ गिरफ्तार
चक्रवाती तूफान मोंथा : इन राज्यों में रेड अलर्ट, भारी तबाही का खतरा!
अडानी के साथ हैं, अडानी के साथ रहेंगे : एलआईसी पर संजय सिंह का बड़ा आरोप, सरकार पर निशाना
डल झील पर सोनू निगम की धुन, कश्मीर में सुरों का समां!
9 बल्लेबाज ढेर, सिर्फ 25 रन! हैरी ब्रूक का तूफान, 19 चौके-छक्के, 32 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर!
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया को आखिरी सलाम, पोस्ट देख फैंस की बढ़ी धड़कनें!
ट्रेन में सीट नहीं मिली तो टॉयलेट को ही बनाया अपना कमरा, वीडियो देख हिल गया पूरा इंटरनेट
कुरनूल बस हादसा: नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी , हैदराबाद कमिश्नर का कड़ा बयान
एक सच्चा धर्म वही है जो... संत नामदेव जयंती पर बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी