बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नेताओं का अपने विधानसभा क्षेत्रों में दौरा और जनसंपर्क बढ़ता जा रहा है। जनता से लुभावने वादे किए जा रहे हैं।
RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ सीट से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया है और जीतने पर इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाएंगे।
उन्होंने यह भी वादा किया कि वे महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान का मैच करवाएंगे।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि तेजस्वी अभी जननायक नहीं बन पाए हैं क्योंकि वे अपने पिता लालू यादव के बलबूते पर हैं। जिस दिन वे अपने बलबूते पर हो जाएंगे, सबसे पहले हम उन्हें जननायक कहेंगे।
लालटेन युग के अंत के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि लालटेन युग का अगर अंत होगा तो वो लालटेन वाले ही कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे अब आरजेडी का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें किसी पद का लालच नहीं है। यदि उन्हें आरजेडी में कोई पद दिया भी गया, तो वे ठुकरा देंगे।
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महुआ में उनकी टक्कर में कोई नहीं है और वे लगातार वहां दौरा कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। साल 2015 में महुआ सीट से ही तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो रहा है। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
*#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है...हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे...महुआ में हमारी टक्कर में कोई… pic.twitter.com/i4A1DAIari
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
आंध्र बस त्रासदी: 20 मौतों का जिम्मेदार कौन? CCTV में दिखे संदिग्ध युवक, जांच में आया नया मोड़!
अवध असम एक्सप्रेस में 24 घंटे तक यात्री ने रोके रखा पेशाब - पानी भी नहीं पिया!
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, बने चेज़ मास्टर
टीम इंडिया के दुश्मन ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, वनडे में तोड़ा दिग्गज का रिकॉर्ड
बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटना अपराध है तो बार-बार करूंगा: पप्पू यादव का आयकर विभाग को जवाब
छठ पूजा की भीड़ में IRCTC वेबसाइट ठप, टिकट बुकिंग में परेशानी
मैसूर: नहाते वक्त गैस रिसाव से दो बहनों की दर्दनाक मौत
बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने पर पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस, पूछा - पैसा कहां से आया?
नितिन गडकरी के सामने मंच पर दो महिला अधिकारियों का झगड़ा: कोहनी मारी, चिकोटी काटी!
रोहित शर्मा का धमाका: शतकों का अर्धशतक पूरा, सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे!