पटना: बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इस बीच, राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपना नया दल बना लिया है और महुआ सीट पर उनका चुनाव प्रचार जारी है।
तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि महुआ सीट पर उनकी टक्कर का कोई नहीं है। उन्होंने महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने और भारत-पाकिस्तान का मैच करवाने का भी वादा किया है।
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं और हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। महुआ में मेडिकल कॉलेज एक प्लस पॉइंट है, और हम वहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी देने वाले हैं। हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा कि जेपी, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता जननायक हैं। लेकिन तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते क्योंकि वह अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) की बदौलत यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी अपनी बदौलत आगे बढ़ेंगे तो सबसे पहले वह उन्हें जननायक कहेंगे।
पीएम मोदी के एलईडी वाले बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि एलईडी तो उनकी गाड़ी में भी लगी हुई है। लालटेन युग के अंत पर उन्होंने कहा कि अब किसका क्या होगा, वह नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि वे ना तो लालटेन में हैं और ना ही आरजेडी में, इसलिए उनसे ये सवाल नहीं किया जाना चाहिए।
आरजेडी में पद मिलने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वो पद के लोभी नहीं हैं। अगर आरजेडी से कोई पद मिलता भी है तो वे सबसे पहले उसे ठुकरा देंगे। जीतने के बाद गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
*#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है...हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे...महुआ में हमारी टक्कर में कोई… pic.twitter.com/i4A1DAIari
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
बिहार चुनाव: घुसपैठियों पर शाह का हमला, लालू-राहुल को घेरा
7 ओवर में 7 विकेट! ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अलाना किंग ने तोड़ा 43 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
20 यात्रियों की मौत का राज क्या? कुर्नूल बस हादसे का वायरल वीडियो खोलता है राज़
सतीश शाह की अंतिम पोस्ट में दिखा दुखद संयोग, शम्मी कपूर को दी थी श्रद्धांजलि
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी अकील गिरफ्तार
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई के निर्देश
छठ पूजा के लिए रेलवे तैयार: पश्चिम रेलवे के GM ने अहमदाबाद में तैयारियों का जायजा लिया
स्मृति मंधाना बनाम विराट कोहली: कौन है बेहतर बल्लेबाज?
बिहार कांग्रेस में भूचाल: आलाकमान ने बदला प्रभारी, अविनाश पांडेय को सौंपी कमान
छठ पर्व पर रेलवे की सौगात: स्पेशल ट्रेन, CCTV निगरानी और स्टेशनों पर गूंजते छठ गीत